The YWN News

The YWN News

बिलासपुर में 2025 का बीएनआई व्यापार एवं उद्योग मेला भव्यता के साथ प्रारंभ

Views: 2839
Spread the love
Read Time:5 Minute, 12 Second

बिलासपुर में 2025 का बीएनआई व्यापार एवं उद्योग मेला भव्यता के साथ प्रारंभ

बिलासपुर में लंबे इंतजार के बाद 10 जनवरी 2025 को बीएनआई व्यापार एवं उद्योग मेले का उद्घाटन हुआ। उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने इस आयोजन का शुभारंभ किया। यह मेला 14 जनवरी तक चलेगा और बिलासपुर के व्यापार व उद्योग जगत को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का वादा करता है।

 

उद्घाटन समारोह का भव्य आयोजन

 

उद्घाटन समारोह में उपमुख्यमंत्री अरुण साव मुख्य अतिथि रहे, जबकि विशिष्ट अतिथियों में बिल्हा विधायक धर्मलाल कौशिक, तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह, और बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला शामिल हुए। इस अवसर पर बीएनआई बिलासपुर व्यापार मेला समिति के अध्यक्ष डॉ. किरणपाल सिंह चावला, संयोजक गणेश अग्रवाल, सह संयोजक राजीव अग्रवाल, डॉ. सचिन यादव, विनोद पांडेय और अन्य पदाधिकारियों की भी प्रमुख उपस्थिति रही।

 

कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना, सरस्वती वंदना और स्वागत गीत से हुई। अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।

उपमुख्यमंत्री अरुण साव का संदेश

 

उपमुख्यमंत्री ने बीएनआई टीम की मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की उद्योग नीति की देशभर में प्रशंसा हो रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री दिल्ली में बड़े संगठनों के साथ चर्चा कर रहे हैं और अमेरिका के निवेशकों को छत्तीसगढ़ में आमंत्रित कर रहे हैं।

 

विधायकों की शुभकामनाएं

 

बिल्हा विधायक धर्मलाल कौशिक ने मेले को छत्तीसगढ़ की प्रतिष्ठा से जोड़ते हुए इसे क्षेत्र की समृद्धि का प्रतीक बताया।

बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने बीएनआई के प्रयासों की सराहना की और इसे क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों के लिए जोड़ने वाला मंच बताया।

तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह ने मेले को मिनी भारत का स्वरूप देने की सराहना की।

 

गौरवमयी सम्मान

 

मेले के उद्घाटन में शहर की 11 विभूतियों को लाइफटाइम सेवा सम्मान से नवाजा गया। इनमें डॉ. गोपाल राव, गणित शिक्षक सुब्रत बनर्जी, समाजसेवी शशि आहूजा, वरिष्ठ पत्रकार के.के. शर्मा और अन्य शामिल थे।

 

मुख्य आकर्षण

 

मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम और लोक नृत्य जैसे भरथरी और पंडवानी ने दर्शकों का मन मोह लिया। इसके अलावा, मनोरंजन के लिए झूले, मैजिक शो, और जादूगर ए. लाल के कार्यक्रम भी खास आकर्षण रहे।

 

हाईटेक सुविधाओं से सुसज्जित मेला

 

इस वर्ष का मेला हाईटेक रूप में आयोजित किया गया है। मेले से संबंधित सभी जानकारी के लिए एप लॉन्च किया गया है, जिसे betainda.in से डाउनलोड किया जा सकता है।

 

  • 400+ स्टॉल्स: एसईसीएल, अपोलो हॉस्पिटल, हीरो होंडा, और कोर्टयार्ड मेरियट जैसी कंपनियां पहली बार भाग ले रही हैं।

 

  • विशाल पार्किंग एवं सुरक्षा: 100+ सीसीटीवी कैमरे, अलग प्रवेश और निकास द्वार जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं।

 

विशेष कार्यक्रम

1. ब्लड डोनेशन कैम्प: मानवता सेवा संस्था और आशीर्वाद ब्लड बैंक के तत्वावधान में 5 दिन तक रक्तदान शिविर आयोजित होगा।

2. रोजगार मेला: 26 संस्थाओं की 181 वैकेंसी के साथ युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

3. साइंस एग्जीबिशन: स्कूली छात्रों के लिए साइंस प्रदर्शनी आयोजित की गई है, जिसमें नकद पुरस्कार दिए जाएंगे।

4. मिस्टर और मिसेज कंपटीशन: पहली बार रैंपवॉक प्रतियोगिता आयोजित की गई है।

5. कवि सम्मेलन और फैशन शो: रात्रि 9 बजे कवि सम्मेलन और ग्लैमोरा फैशन शो आयोजित होगा।

मनमोहन पात्रे संपादक The YWN News

2017 से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत, दैनिक अखबार, सेटेलाइट न्यूज़ चैनल, राष्ट्रीय मासिक पत्रिका में कार्य करने का अनुभव B. Sc. Mathematics व पत्रकारिता में BJMC कि डिग्री। Journalist Manmohan Patre Chhattisgarh

You may have missed