The YWN News

The YWN News

छत्तीसगढ़ : 1 लाख 25 हजार लेकर चोरों को किया बाइज्जत बरी बम्हनिडीह थाना का मामला, पुलिस पर लगे गंभीर आरोप…

Views: 4239
Spread the love
Read Time:3 Minute, 9 Second

1 लाख 25 हजार लेकर चोरों को किया बाइज्जत बरी

बम्हनिडीह थाना का मामला, पुलिस पर लगे गंभीर आरोप

 

बम्हनिडीह थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कपिस्दा से चोरी के मामले में पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़े हो गए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बम्हनिडीह पुलिस ने 7 जनवरी को कपिस्दा गांव के पांच लोगों ( जयंत चंद्रभाष, विशाल चंद्रभाष , गुलशन चंद्रभाष, प्रकाश चंद्रभाष, राकेश ) को  चोरी के मामले में हिरासत में लिया। सुबह 11 बजे से हिरासत में रखे गए इन लोगों को शाम 5 बजे बम्हनिडीह पुलिस ने कथित तौर पर 1 लाख 25 हजार रुपए लेकर छोड़ दिया।

फोन पे के जरिए लेन-देन का आरोप

मामले में बम्हनिडीह थाने के एक आरक्षक पर यह भी आरोप है कि उसने आरोपियों से फोन पे के जरिए 35 हजार रुपए की रकम ली। बताया जा रहा है कि इस पैसे के बदले आरोपियों के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई और मामले को रफा-दफा कर दिया गया।

 

एसडीओपी की जांच

सूचना मिलने पर एसडीओपी ने रात में ही बम्हनिडीह थाना पहुंचकर मामले की जांच शुरू की। हालांकि, अब तक किसी भी आरोपीत पुलिसकर्मी के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई की खबर नहीं आई है।

पुलिस अधीक्षक का बयान

जिले के पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा,

“मामले की पूरी जांच कराई जाएगी। यदि किसी पुलिसकर्मी की गलती पाई जाती है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

 

स्थानीय जनता में आक्रोश

इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ रोष बढ़ता जा रहा है। लोग मांग कर रहे हैं कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो और दोषी पुलिसकर्मियों को तत्काल निलंबित किया जाए।

 

यह घटना पुलिस विभाग की ईमानदारी और पारदर्शिता पर सवाल खड़े करती है। मामले की निष्पक्ष जांच और सख्त कार्रवाई से ही आम जनता का विश्वास बहाल किया जा सकता है।

 

मामले में कुछ विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से कुछ सबूत हमारे हाथ लगे हैं जिनकी सत्यता की जांच की जा रही है जल्द खबर के अगले पार्ट में हम उसका खुलासा करेंगे : संपादक The YWN News

मनमोहन पात्रे संपादक The YWN News

2017 से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत, दैनिक अखबार, सेटेलाइट न्यूज़ चैनल, राष्ट्रीय मासिक पत्रिका में कार्य करने का अनुभव B. Sc. Mathematics व पत्रकारिता में BJMC कि डिग्री। Journalist Manmohan Patre Chhattisgarh

You may have missed