- महिला से छेड़खानी व अभद्र व्यवहार का आरोपी विकास रोहरा अंततः हुआ गिरफ्तार…!
- आरोपी विकास रोहरा पर सिंधी वाट्सअप ग्रुप में अनर्गल कॉमेंट्स का पीड़िता ने लगाया था आरोप…
बिलासपुर ज्ञात हो कि इस प्रकरण की प्रार्थीया द्वारा 04.01.2025 को थाना में लिखित आवेदन पत्र पेश कर रिपोर्ट दर्ज करायी कि आरोपी विकास रोहरा के द्वारा सिंधी वाट्सअप ग्रुप में अनर्गल कमेंट करने पर पीडिता ने 03.01.2025 को शाम करीब 05.30 बजे आरोपी के घर 27 खोली राय आर्चिड गई थी.
मोड के पास खडी थी इतने में आरोपी काले रंग की कार से पीडिता को देखा और कार से उतरा बोला कि मैं आपको जानता पहचानता हॅू ,कहते हुए चरित्र पर लांछन लगाते हुए बुरी नियत से हाथ बाह को पकडकर छेडछाड किया है कि प्रार्थीया की रिपोर्ट पर थाना में अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया विवेचना दौरान आरोपी विकास रोहरा पिता रमेश रोहरा उम्र 37 साल निवासी रॉयल आर्चिड 27 खोली थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर को आज विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

नाम आरोपी…
विकास रोहरा उर्फ पिता रमेश रोहरा उम्र 37 साल निवासी रॉयल आर्चिड 27 खोली सिविल लाईन जिला बिलासपुर छ.ग.
Average Rating
More Stories
सुनील तिवारी मौत के मामले में जिला प्रशासन को विभाग के अभिमत का इंतजार लम्बा, जिला प्रशासन ने सीएमएचओ कार्यालय से मामले में मांगा है अभिमत
दिल लगा सास से तो बेटी क्या चीज है। :
खड़गवां और चिरमिरी में जेडीएस सामान्य सभा की बैठक संपन्न, खर्च पर हुई आपत्ति तो मंत्री ने जांच के दिए निर्देश, तीन साल से निःशुल्क सेवा दे रहे कर्मचारियों की जेडीएस से नियुक्ति प्रस्ताव पास, तीन हजार होगा भुगतान