The YWN News

The YWN News

महिला से छेड़खानी व अभद्र व्यवहार का आरोपी विकास रोहरा अंततः हुआ गिरफ्तार…!

Views: 1735
Spread the love
Read Time:1 Minute, 54 Second

  • महिला से छेड़खानी व अभद्र व्यवहार का आरोपी विकास रोहरा अंततः हुआ गिरफ्तार…!
  • आरोपी विकास रोहरा पर सिंधी वाट्सअप ग्रुप में अनर्गल कॉमेंट्स का पीड़िता ने लगाया था आरोप…

बिलासपुर ज्ञात हो कि इस प्रकरण की प्रार्थीया द्वारा 04.01.2025 को थाना में लिखित आवेदन पत्र पेश कर रिपोर्ट दर्ज करायी कि आरोपी विकास रोहरा के द्वारा सिंधी वाट्सअप ग्रुप में अनर्गल कमेंट करने पर पीडिता ने 03.01.2025 को शाम करीब 05.30 बजे आरोपी के घर 27 खोली राय आर्चिड गई थी.

मोड के पास खडी थी इतने में आरोपी काले रंग की कार से पीडिता को देखा और कार से उतरा बोला कि मैं आपको जानता पहचानता हॅू ,कहते हुए चरित्र पर लांछन लगाते हुए बुरी नियत से हाथ बाह को पकडकर छेडछाड किया है कि प्रार्थीया की रिपोर्ट पर थाना में अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया विवेचना दौरान आरोपी विकास रोहरा पिता रमेश रोहरा उम्र 37 साल निवासी रॉयल आर्चिड 27 खोली थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर को आज विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

नाम आरोपी…

विकास रोहरा उर्फ पिता रमेश रोहरा उम्र 37 साल निवासी रॉयल आर्चिड 27 खोली सिविल लाईन जिला बिलासपुर छ.ग.

The YWN News

भारत सरकार से पंजीकृत (UDYAM-CG-02-0005003) एक प्रतिष्ठित न्यूज़ वेबसाइट और यूट्यूब चैनल है, जो छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और देश-दुनिया की ताजा खबरें आपके सामने लाता है। हमारा उद्देश्य है जनपक्षीय और ईमानदार पत्रकारिता को बढ़ावा देना।

You may have missed