The YWN News

The YWN News

क्या है भारतीय शेयर बाजार में आज : आईटी स्टॉक्स में तेजी, मिडकैप-स्मॉलकैप में दबाव.. देखें और क्या ?

Views: 593
Spread the love
Read Time:1 Minute, 43 Second

भारतीय शेयर बाजार: आईटी स्टॉक्स में तेजी, मिडकैप-स्मॉलकैप में दबाव

 

भारतीय शेयर बाजार : शुक्रवार के सत्र में हल्की तेजी के साथ खुला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 86 अंकों की बढ़त के साथ 76,606 पर और निफ्टी 24 अंकों की तेजी के साथ 23,231 पर कारोबार कर रहा था। बाजार में मिलाजुला रुख देखने को मिला, जहां आईटी, एफएमसीजी, मेटल और रियल्टी जैसे सेक्टर्स में तेजी रही, वहीं ऑटो, फार्मा और पीएसयू बैंकों में गिरावट देखने को मिली।

निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.52% बढ़कर 53,816 पर और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 1.02% बढ़कर 17,187 पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स पैक में पावर ग्रिड, इन्फोसिस, टाटा स्टील, एनटीपीसी और टेक महिंद्रा प्रमुख गेनर्स रहे, जबकि जोमैटो, टाटा मोटर्स और सन फार्मा में गिरावट देखी गई।

बाजार के विशेषज्ञों का मानना है कि निफ्टी के लिए 23,100 और 23,000 मजबूत सपोर्ट स्तर हैं, जबकि 23,300 से 23,500 के बीच रुकावट का स्तर है। एशियाई बाजारों में भी मिलाजुला रुख है, जहां शंघाई और हांगकांग में तेजी, लेकिन टोक्यो में गिरावट देखी जा रही है।

मनमोहन पात्रे संपादक The YWN News

2017 से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत, दैनिक अखबार, सेटेलाइट न्यूज़ चैनल, राष्ट्रीय मासिक पत्रिका में कार्य करने का अनुभव B. Sc. Mathematics व पत्रकारिता में BJMC कि डिग्री। Journalist Manmohan Patre Chhattisgarh

You may have missed