The YWN News

The YWN News

छत्तीसगढ़: जवानों की बड़ी कामयाबी, 16 नक्सली ढेर 12 की हुई पहचान…जंगल से लौटे मुस्कुराते हुए जवान..

Views: 723
Spread the love
Read Time:2 Minute, 45 Second

छत्तीसगढ़: गरियाबंद में जवानों की बड़ी कामयाबी, 16 नक्सली ढेर

 

गरियाबंद जिले में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ चार दिनों तक चले ऑपरेशन में बड़ी सफलता हासिल की है। जवानों ने 16 नक्सलियों को ढेर कर उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया। बुधवार रात जवान सक्सेसफुल ऑपरेशन के बाद जंगल से कैंप लौटे। इस ऑपरेशन में जवानों का हौसला और जज्बा देखने लायक था।

आधुनिक हथियार बरामद

 इस मुठभेड़ में जवानों ने नक्सलियों को चारों ओर से घेरकर कार्रवाई की। घटनास्थल से जवानों ने AK-47, SLR, INSAS और अन्य स्वचालित हथियार बरामद किए हैं। ये हथियार नक्सलियों के पास आधुनिक तैयारियों का संकेत देते हैं, लेकिन जवानों की रणनीति और बहादुरी ने उन्हें पीछे छोड़ दिया।

 

जंगल से लौटे मुस्कुराते हुए जवान

मुठभेड़ के बाद जवान मुस्कुराते हुए और आत्मविश्वास से लबरेज अपने कैंप लौटे। इस ऑपरेशन ने न केवल नक्सलियों के नेटवर्क को कमजोर किया है, बल्कि इलाके में सुरक्षा का भरोसा भी बढ़ाया है।

गरियाबंद मुठभेड़: 16 नक्सलियों में से 12 की हुई पहचान…

गरियाबंद मुठभेड़ में मारे गए 16 नक्सलियों में से 12 की शिनाख्त हो चुकी है। इन पर छत्तीसगढ़, ओडिशा और आंध्रप्रदेश सरकारों ने कुल 3 करोड़ रुपये से अधिक का इनाम घोषित किया था। मारे गए नक्सलियों में सेंट्रल कमेटी सदस्य चलपति उर्फ जयराम, दो स्टेट कमेटी सदस्य सत्यम गावड़े और जयराम उर्फ गुड्डू शामिल हैं। अन्य नक्सलियों में आलोक उर्फ मुन्ना, शंकर, कलमू देवे उर्फ कल्ला, मंजू, रिंकी, सुखराम, रामे ओयम (महिला), जैनी उर्फ मासे मुचाकी और मन्नू के नाम शामिल हैं। चलपति का शव उनके परिवार को सुपुर्द किया जा रहा है।

यह सफलता सुरक्षाबलों की रणनीतिक तैयारी और मजबूत इच्छाशक्ति का प्रमाण है। मुठभेड़ ने साबित कर दिया कि हमारे जवान नक्सलियों के खिलाफ पूरी तरह सक्षम और तैयार हैं।

 

मनमोहन पात्रे संपादक The YWN News

2017 से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत, दैनिक अखबार, सेटेलाइट न्यूज़ चैनल, राष्ट्रीय मासिक पत्रिका में कार्य करने का अनुभव B. Sc. Mathematics व पत्रकारिता में BJMC कि डिग्री। Journalist Manmohan Patre Chhattisgarh

You may have missed