छत्तीसगढ़: गरियाबंद में जवानों की बड़ी कामयाबी, 16 नक्सली ढेर
गरियाबंद जिले में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ चार दिनों तक चले ऑपरेशन में बड़ी सफलता हासिल की है। जवानों ने 16 नक्सलियों को ढेर कर उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया। बुधवार रात जवान सक्सेसफुल ऑपरेशन के बाद जंगल से कैंप लौटे। इस ऑपरेशन में जवानों का हौसला और जज्बा देखने लायक था।
आधुनिक हथियार बरामद
इस मुठभेड़ में जवानों ने नक्सलियों को चारों ओर से घेरकर कार्रवाई की। घटनास्थल से जवानों ने AK-47, SLR, INSAS और अन्य स्वचालित हथियार बरामद किए हैं। ये हथियार नक्सलियों के पास आधुनिक तैयारियों का संकेत देते हैं, लेकिन जवानों की रणनीति और बहादुरी ने उन्हें पीछे छोड़ दिया।
जंगल से लौटे मुस्कुराते हुए जवान
मुठभेड़ के बाद जवान मुस्कुराते हुए और आत्मविश्वास से लबरेज अपने कैंप लौटे। इस ऑपरेशन ने न केवल नक्सलियों के नेटवर्क को कमजोर किया है, बल्कि इलाके में सुरक्षा का भरोसा भी बढ़ाया है।
गरियाबंद मुठभेड़: 16 नक्सलियों में से 12 की हुई पहचान…
गरियाबंद मुठभेड़ में मारे गए 16 नक्सलियों में से 12 की शिनाख्त हो चुकी है। इन पर छत्तीसगढ़, ओडिशा और आंध्रप्रदेश सरकारों ने कुल 3 करोड़ रुपये से अधिक का इनाम घोषित किया था। मारे गए नक्सलियों में सेंट्रल कमेटी सदस्य चलपति उर्फ जयराम, दो स्टेट कमेटी सदस्य सत्यम गावड़े और जयराम उर्फ गुड्डू शामिल हैं। अन्य नक्सलियों में आलोक उर्फ मुन्ना, शंकर, कलमू देवे उर्फ कल्ला, मंजू, रिंकी, सुखराम, रामे ओयम (महिला), जैनी उर्फ मासे मुचाकी और मन्नू के नाम शामिल हैं। चलपति का शव उनके परिवार को सुपुर्द किया जा रहा है।
यह सफलता सुरक्षाबलों की रणनीतिक तैयारी और मजबूत इच्छाशक्ति का प्रमाण है। मुठभेड़ ने साबित कर दिया कि हमारे जवान नक्सलियों के खिलाफ पूरी तरह सक्षम और तैयार हैं।
Average Rating
More Stories
CG News : बाइक चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली करना पड़ा भारी, थाना प्रभारी और प्रधान आरक्षक निलंबित
नगरपालिक निगम चिरमिरी के वार्ड क्रमांक 34 के पार्षद राहुल भाई पटेल ने कलेक्टर महोदय, जिला एमसीबी को पत्र लिखकर भीषण गर्मी में नगरपालिक निगम और पीएचई के संयुक्त प्रयास से नगरपालिक निगम द्वारा करवाए गए लगभग 4.50 करोड़ के पाइप लाइन के कार्य में पानी सप्लाई की मांग की है
कही गाय भी विलुप्तता की श्रेणी में ना हो जाय शामिल, हर घर में हो एक देशी गाय – विधायक… श्री हरि गौशाला धनपुर में 300 उत्पाद तैयार करने विचार विमर्श संगोष्ठी का आयोजन संपन्न, जैविक खेती, गौमूत्र और गोबर से उत्पाद तथा किसानों को मिले प्रशिक्षण, गौशाला का मूल उद्देश्य