The YWN News

The YWN News

क्षेत्र के सुप्रसिद्ध के.बी. पटेल कॉलेज के तत्वावधान में सात दिवसीय विशेष शिविर में स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन संपन्न

Views: 1227
Spread the love
Read Time:1 Minute, 38 Second

चिरमिरी । महाविद्यालय कि रा.से.यों. इकाई का 2024-25 का साथ दिवसीय शिविर का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर ग्राम -सरभोका में 27/01/2025 से 02/02/2025 तक आयोजित किया जा रहा इसके 6वें शिविर ग्राम सरभोका (अहिरपारा ) स्वास्थ्य शिविर का आयोजन महाविद्यालय के ही नर्सिंग विभाग के सहयोग से किया गया इसमें ग्रामीणों एवं ग्राम में स्थिति छात्रावास के छात्रों कि प्राथमिक स्वास्थ्य की जांच कि गई तथा अवश्य दवाइयो का वितरण किया गया. इस सम्पूर्ण कार्यक्रम में नागपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की आर. एच. ओ. सरस्वती कुजूर भी उपस्थिति थी।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के नर्सिंग स्टाफ दिव्या पटेल, प्राचार्य प्रियांशु सिंह थॉमस, बी. एड प्राचार्य मंजू लता कश्यप ,आई. क्यूँ. ए. सी.कविता तुर्की एवं कार्यक्रम अधिकारी प्रियंका सरकार महत्वपूर्ण भूमिका रही. इस कार्य में स्वयंसेवक पीयूष, शारदा, संगीता जायसवाल, संगीता,आकाश,प्रिंस, कबीर,गीता,प्रीति, ख़ुशी, शांता, स्नेहा, अशोक,कुलदीप, प्रकाश ने अपना सहयोग दिया.

देबाशीष गांगुली ( ब्यूरो प्रमुख सरगुजा संभाग )

The YWN News पोर्टल Digital भारत का सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट्स पाने के लिए जुड़िए हमारे साथ.. 6262580560

You may have missed