The YWN News

The YWN News

‘‘न्यू लाईफ‘‘ में विश्व कैंसर दिवस पर स्वास्थ्य प्रशिक्षण का आयोजित

Views: 551
Spread the love
Read Time:2 Minute, 49 Second

बैकुंठपुर।‌ ‘न्यू लाइफ‘‘ हेल्थ एण्ड एजुकेशन सोसायटी द्वारा संचालित ‘‘न्यू लाईफ‘‘ इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग में 04 फरवरी 2025 को विश्व कैंसर दिवस के उपलक्ष्य में नर्सिंग छात्र-छात्राओं एवं फैकल्टी के द्वारा मार्गदर्शन मे स्वास्थ्य प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। विश्व कैंसर दिवस 2025 की थीम ‘‘युनाइटेड बाय युनिक‘‘ है जो की 2025 से 2027 तक चलने वाला 3 वर्षीय अभियान की शुरूआत को दर्षाती है। इस थीम का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक कैंसर रोगी की व्यक्तिगत यात्रा को महत्व देना और कैंसर उपचार को व्यक्तिगत देखभाल और समावेशिता को बढ़ावा देना है। जिसमे ‘‘न्यू लाईफ‘‘ इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग के 5 पंचम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने कैंसर के प्रति लोगों को बचाव, जांच एवं उपचार हेतु जागरूक कराया साथ ही बताया की वर्तमान समय में कैंसर एक गंभीर बिमारी है। ‘‘कैंसर कोषिकाओं का असामान्य तौर पर वृद्धि होना एवं अनियंत्रित रूप से विभाजित होना है।‘‘ कैंसर के प्रकार- मुख कैंसर, स्तन कैंसर, सर्वाइकल कैंसर, ब्लड कैंसर, स्किन कैंसर, बोन कैंसर, प्रोस्टेट कैंसर एवं लंग कैंसर के बारे में लोगो को शिक्षित किया गया। समान्यतः कैंसर के कारण जैसे- तंबाकू, धूम्रपान के सेवन मुंह का कैंसर, फेफड़ो का कैंसर होने का खतरा ज्यादा होता है। कैंसर के लक्षण- वजन कम होना, थकान, स्तन में गांठ, त्वचा के बदलाव एवं सीने में दर्द होना है। कैंसर का इलाज- केमोथेरेपी, रेडियो थेरेपी एवं सर्जरी मुख्यतः है। प्रति वर्ष भारत में 14 लाख व्यक्ति कैंसर से पीड़ीत हो रहे है।

इस पूरे स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन संगीता चिकनजुरी (असिस्टेंट प्रोफेसर), कोमल साहु (ट्यूटर) एवं बी0एस0सी0 नर्सिंग के छात्र-छात्राओं के द्वारा संस्था के प्रबंधन एवं प्राचार्या डाॅ0 अंजना सेमुएल के मागदर्षन मे किया गया।

देबाशीष गांगुली ( ब्यूरो प्रमुख सरगुजा संभाग )

The YWN News पोर्टल Digital भारत का सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट्स पाने के लिए जुड़िए हमारे साथ.. 6262580560

You may have missed