बैकुंठपुर। ‘‘न्यू लाईफ‘‘ संस्था में मनाया गया बी.एस.सी. नर्सिंग तृतीय बैच के छात्र-छात्राओं का विदाई एवं बी.एस.सी नर्सिंग प्रथम सेमेस्टर छात्र-छात्राओं का स्वागत समारोह
बैकंुठपुरः- ‘‘न्यू लाईफ‘‘ हेल्थ एण्ड एजुकेषन सोसायटी द्वारा संचालित ‘‘न्यू लाईफ‘‘ इंस्टीट्यूट आॅफ नर्सिंग में बी.एस.सी. नर्सिंग प्रथम सेमेस्टर का स्वागत समारोह एवं बी.एस.सी. नर्सिंग चतुर्थ वर्ष के विदाई समारोह के उपलक्ष में संस्था द्वारा दिनांक 01 फरवरी 2025 को जिला पंचायत के आॅडिटोरियम में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरम्भ मुख्य अतिथि डाॅ. प्रिंस जायवाल एवं संस्था के सचिव श्रीमती वंदना जायसवाल के द्वारा मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्जवलन से हुआ। बी.एस.सी. प्रथम सेमेस्टर के छात्राओं का टीका एवं बैच लगाकर स्वागत किया गया। अतिथियों के सम्मान उपरान्त स्वागत नृत्य तृतीय सेमेस्टर के छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया, विविध कार्यक्रम रैम्प वाॅक, गेम्स, सामूहिक नृत्य बी.एस.सी. नर्सिंग के छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत किया गया। अतिथियों के द्वारा उद्बोधन में नर्सिंग षिक्षा के महत्व के बारे में बताया गया। विदाई समारोह में जूनियर बैच के द्वारा सिनियर बैच का सम्मान किया गया एवं धन्यवाद ज्ञापन किया गया। सिनियर बैच ने अपने 4 वर्ष का अनुभव साझा किया एवं संस्था की सराहना करते हुए छात्राओं के द्वारा आभार व्यक्त किया। मिस ईव एवं मिस न्यू लाईफ का खिताब, मुख्य अतिथियों के द्वारा बी.एस.सी. नर्सिंग की छात्रा मिस ईव खुषी तिवारी एवं न्यू लाईफ मिस सोमा एवं मिस नाईटएन्गल मिस पूजा साहू को दिया गया एवं बी.एस.सी. प्रथम सेमेस्टर से मिस फ्रेषर मिस सौम्या सोनपाकर को नवाजा गया। अतिथियों के द्वारा आयोजित कार्यक्रम का सराहना की गई एवं छात्र-छात्राओं को भविष्य मे तन्मयता एवं जिम्मेदारी से आगे बढ़ते हुए उज्जवल भविष्य की कामना का संदेष दिया। धन्यवाद ज्ञापन बी.एस.सी. नर्सिंग षष्ठम् सेमेस्टर की छात्रा पुर्णिमा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के पश्चात् भोजन का भी आनन्द उठाया गया। इस पूरे कार्यक्रम का आयोजन संस्था के प्राचार्य डाॅ. अंजना सैम्यूल के मार्गदर्षन में समस्त नर्सिंग फैकल्टी की उपस्थिति में छात्र-छात्राओं के द्वारा किया गया।
‘‘न्यू लाईफ‘‘ संस्था में विदाई और स्वागत समारोह

Views: 891
Read Time:3 Minute, 38 Second
Average Rating
More Stories
The YWN News परिवार में खुशियों की दस्तक – GPM जिला ब्यूरो प्रमुख ईश्वर के घर आई लक्ष्मी
विश्व मलेरिया दिवस पर कार्यशाला का आयोजन
डीएवी स्कूल के छोटे बच्चे अगले शिक्षा सत्र से होगे सिफ़्ट, गोदरीपारा विवेकानंद भवन के समीप एसई सीएल भवन में संचालित होंगी चार कक्षाएं… विभिन्न समस्याओं के निदान और संभावनाओं को लेकर मंत्री संग दौरे में जिले के कलेक्टर, डीएफओ और निगम अमला रहा शामिल