The YWN News

The YWN News

नुक्कड़ सभा और जमीनी जनसंपर्क कर मतदाताओं को साधने में जुटे विधायक भईया लाल

Views: 702
Spread the love
Read Time:2 Minute, 58 Second

गांव में बने भाजपा की सरकार,,विधायक सहित कार्यकर्ताओं ने झोंकी ताकत

कोरिया। प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री व बैकुंठपुर के वर्तमान विधायक भईया लाल राजवाड़े जिनकी कोरिया जिले के मतदाताओं के बीच अच्छी पैठ मानी जाती है। और जिसका एकमात्र कारण है की विधायक भईया लाल कोरिया जिले के आमजन के साथ हमेशा से नजदीकी तौर पर जुड़े रहे और उनका खयाल रखा । अब जब त्रिस्तरीय चुनाव का दौर शुरू है जिसको लेकर विधायक का समूचे क्षेत्र में सघन जनसंपर्क अभियान जोर पकड़ लिया है । विधायक भईया लाल ने बीते सप्ताह में जिले अंतर्गत पहले फेज का जनसंपर्क कर पूरा कर लिया है । अवगत करा दें की जहां एक तरफ भाजपा समर्थित निकाय व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रत्याशियों के नामांकन संबंधी गहमागहमी जारी थी वहीं। क्षेत्रीय विधायक पटना नगर पंचायत क्षेत्र में मतदाताओं के बीच जनसंपर्क के माध्यम से निकाय प्रत्याशियों के पक्ष में समीकरण बनाने जोरआजमाइश करते रहे । विधायक भईया लाल राजवाड़े व भाजपा कार्यकर्ताओं की टोली सुबह से देर रात तक नुक्कड़ सभा आयोजित कर व घर घर पहुंच मतदाताओं को केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियां और प्रदेश के विष्णुदेव साय सरकार के सुशासन और विकास को स्मरण कराते हुए भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील कर रही है । ताकि केंद्र व प्रदेश की भांति नगर व गांव का घर घर भाजपामय हो सके । अवगत करा दें की जिस तरह बड़े कद के नेताओं में शुमार विधायक भईया लाल के क्षेत्र में निकलते ही विशाल जन समुदाय भाजपा के पक्ष में चुनावी माहौल बनाने उनके खेमे के साथ आ जाता है उसी तरह बीते 6 वर्षों तक भाजपा कार्यकर्ताओं के मुखिया के रूप में कार्य करने वाले कोरिया के निवर्तमान भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल को मिली जिम्मेदारी स्वरूप दायित्व निर्वहन में जिले के भाजपा कार्यकर्ता भी चुनावी सफलता अर्जित करने कदम से कदम मिलाकर एकजुट कार्य करते देखे जा रहे हैं।

देबाशीष गांगुली ( ब्यूरो प्रमुख सरगुजा संभाग )

The YWN News पोर्टल Digital भारत का सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट्स पाने के लिए जुड़िए हमारे साथ.. 6262580560

You may have missed