बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की अस्थि कलश यात्रा का बुधवार को मस्तूरी के जोंधरा चौक में स्वागत किया गया।
बिलासपुर समाचार The YWN News : क्षेत्र के अंबेडकर अनुयायी समाज के लोगो द्वारा बुधवार 28फरवरी को मस्तूरी जोंधरा चौक में डॉ. भीमराव अंबेडकर की अस्थि कलश यात्रा का मोटरसाइकिल रैली की अगुवाई में आतिशी स्वागत किया गया।
Bilaspur News हिंदू नव वर्ष आयोजन समिति की प्रथम महा बैठक 3 मार्च को आहूत की गई है.
जिसके बाद अस्थि कलश दर्शन के बाद यात्रा बिलासपुर की ओर रवाना हुई। जहां भाजपा जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा चंद्र प्रकाश सूर्या एवं पूरी टीम ने बाबा साहब अंबेडकर की अस्थि कलश पर पुष्पांजलि अर्पित कर बाबा साहब अंबेडकर से आशीर्वाद लिया,

यात्रा महमद लाल खदान पहुंची इसके उपरांत देवरीखुर्द चौक होते हुए हेमू नगर चौक तितली चौक में रेलवे भाजपा मंडल अध्यक्ष संदीप दास के नेतृत्व में स्वागत अभिनंदन किया गया जगमल चौक, में निर्मल जीवनानी भाजपा मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में दयाल बंद चौक में भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविंद बोलर के नेतृत्व में एवं सत्यम टॉकीज चौक में जुगल किशोर अग्रवाल भाजपा मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में स्वागत किया गया!
बाबासाहेब अंबेडकर जी के अस्थि कलश यात्रा में सभी समाज के गणमान्य जन्म शामिल हुए एवं सभी चौक चौराहा पर भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया इस मौके पर अंबेडकर अनुयायी समाज के लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे।
The YWN News के साथ जुड़ कर काम करना चाहते हैं तो संपर्क करें 8120488771
Average Rating
More Stories
सुनील तिवारी मौत के मामले में जिला प्रशासन को विभाग के अभिमत का इंतजार लम्बा, जिला प्रशासन ने सीएमएचओ कार्यालय से मामले में मांगा है अभिमत
खड़गवां और चिरमिरी में जेडीएस सामान्य सभा की बैठक संपन्न, खर्च पर हुई आपत्ति तो मंत्री ने जांच के दिए निर्देश, तीन साल से निःशुल्क सेवा दे रहे कर्मचारियों की जेडीएस से नियुक्ति प्रस्ताव पास, तीन हजार होगा भुगतान
दुर्गा चौक पेंड्रा में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, मुख्यमंत्री का किया पुतला दहन