The YWN News

The YWN News

राज्य के सुदुर नक्सल वनांचल क्षेत्र से आये अतिथि छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री ने भेंट की सोलर होमलाईट और डी.टी.एच. कनेक्शन युक्त टी.वी.

Views: 172
Spread the love
Read Time:5 Minute, 12 Second

रायपुर-प्रदेश का सुदुर नक्सल प्रभावित जिला सुकमा, जहाँ राज्य के अन्य विकसित जिलों के भांति शिक्षा, स्वास्थ्य स्वरोजगार, बिजली, पानी एवं अन्य बुनियादी सुविधाओं के विकास की दिशा में छत्तीसगढ़ की नवगठित सरकार द्वारा सतत् रूप से पहल एवं प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में श्री विजय शर्मा, उप मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़ शासन की पहल पर बस्तर के सुदुर आंतरिक नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के निवासियों के शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वरोजगार हेतु जागरूकता यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें जिला सुकमा के सुदुर आंतरिक नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के छात्र-छात्राये, आगंनबाड़ी कार्यकर्ता, शिक्षादूत एवं शिक्षकों का सम्मिलन रहा।

इस जागरूकता यात्रा के दौरान आज दिनांक 29.02.2024 को प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री विष्णुदेव साय जी की गरिमामय उपस्थिति एवं अध्यक्षता में ग्राम टेकलगुडा, सिलगेर, पूर्वती ग्रामों के छात्र-छात्राओं को सोलर होमलाईट संयंत्रों एवं डी.टी.एच. युक्त टी.वी. का प्रदाय किये जाने हेतु स्वामी विवेकानंद अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डा, रायपुर के परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के उद्बोधन में माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा कहा गया की हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हमेशा ही हमारे राज्य के नक्सल प्रभावति क्षेत्रों के रहवासियों के विकास के संबंध मे किये जा रहें कार्यों ओरइस दिशा में भविष्य की योजनाओं के बारे में सदैव विचारशील रहते है, एवं हमेशा संबंधित कार्यों एवं योजनाओं की प्रगति की जानकारी लेते रहते है। राज्य के जिन सुदुर क्षेत्रों से ये छात्र-छात्राएं हमारे सम्माननीय अतिथि के तौर पर रायपुर भ्रमण हेतु आये है, वे क्षेत्र परंपरागत बिजली से विद्युतीकृत नही है, किन्तु क्रेडा के माध्यम से उन क्षेत्रों सौर विद्युतीकरण की व्यवस्था की गई है। हमारे इन अतिथियों को बिजली की वजह से शिक्षा में कोई बाधा न आये एवं वे देश दुनिया में चल रहे सभी शिक्षाप्रद गतिविधियों से अद्यतित रहें, इस कारण भ्रमण पर आये सभी छात्र-छात्राओं को उपहार स्वरूप सोलर होमलाईट संयंत्र प्रदान किया जा रहा है, जिसमे 200 वॉट का एक सोलर पैनल, 12.8 वोल्ट, 80 ए.एच. क्षमता की बैट्री, 05 लाईट, मोबाईल चार्जर एवं 01 डी.टी.एच. कनेक्शन युक्त टी.वी. सम्मिलित है। भ्रमण पर आये सभी छात्र-छात्राओं के अलावा 06 परिवार जो छात्र-छात्राओं के साथ आये थे, उन्हे भी उपहार स्वरूप सोलर होम लाईट एवं डी.टी.एच. कनेक्शन युक्त टी.वी. माननीय मुख्यमंत्री द्वारा प्रदाय किया गया। अपने उद्बोधन के निरंतरता में मुख्यमंत्री जी द्वारा कहा गया कि इन क्षेत्रों के अलावा राज्य के अन्य जिलों में भी क्रेडा द्वारा बहुत अच्छे कार्य किये जा रहे हैं, जिससे माननीय प्रधानमंत्री के मंशानुरूप हमारा राज्य ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को प्राप्त करने की दिशा में बहुत तेजी से अग्रसर है।

इस कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री किरणदेव सिंह, ऊर्जा सचिव श्री पी. दयानंद, क्रेडा सी.ई.ओ. श्री राजेश सिंह राणा, कार्यपालन अभियंता क्रेडा श्री जे.एन. बैगा, क्रेडा विभाग के अन्य अधिकारी, कर्मचारीगण तथा जागरूकता यात्रा में सम्मिलित छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक उपस्थित रहे।

मोहम्मद जीशान सिद्दीकी

The YWN News बालोद जिला ब्यूरो प्रमुख Mohammad Zeeshan Siddqui The YWN News पोर्टल Digital भारत का सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट्स पाने के लिए जुड़िए हमारे साथ.. 6262580560

You may have missed