The YWN News

The YWN News

वादे पूरे करने का सामर्थ भाजपा में है,,मोदी की गारंटी और सुशासन की सरकार में कांग्रेस का घोषणा पत्र काठ की हांडी जैसा – मंत्री राम विचार नेताम, विष्णुदेव सरकार में पटना के स्वर्णिम विकास के लिए पटनावासी भागीदारी करें दर्ज – विधायक भईया लाल

Views: 416
Spread the love
Read Time:9 Minute, 18 Second

पटना न. पं. अध्यक्ष प्रत्याशी गायत्री सिंह के समर्थन रैली में पहुंचे थे कृषि मंत्री रामविचार सिंह नेताम

कोरिया। पटना नगर पंचायत चुनाव अध्यक्ष प्रत्याशी गायत्री सिंह के समर्थन रैली में कोरिया जिले के पटना पहुंचे प्रदेश के कृषि मंत्री रामविचार सिंह नेताम व क्षेत्र के विधायक भईया लाल राजवाड़े बड़े और प्रभावी चेहरे के रूप में पटना नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी गायत्री सिंह के रोड शो रैली में रहे शामिल। हजारों कार्यकर्ता,नेता और समर्थकों से भरी रैली पटना आदर्श चौक से इमली चौक सभा स्थल तक रही आयोजित। रैली पश्चात आयोजित आम सभा में उपस्थित भाजपा कोरिया के युवा जिला अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी ने कृषि मंत्री माननीय रामविचार सिंह नेताम और क्षेत्रीय विधायक भईया लाल राजवाड़े का फूल माला से स्वागत किया । श्री तिवारी ने आमसभा के मंच से मोदी सरकार की पूरी हुई गारंटी और विष्णुदेव साय सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए पटना नगर पंचायत क्षेत्र को भाजपा के तीसरे इंजन की सरकार के तौर पर सीधे विकास से जोड़ने का अपील किया और पटना नगर पंचायत अध्यक्ष पद की भाजपा प्रत्याशी गायत्री सिंह और सभी 15 को पार्षद प्रत्याशियों को पूर्ण बहुमत से विजयी बनाने पटना वासियों से निवेदन किया । प्रत्याशी गायत्री सिंह की समर्थन रैली के मंच से क्षेत्र के वर्तमान विधायक व पूर्व मंत्री भईया लाल राजवाड़े ने मंच पर उपस्थित प्रदेश के कृषि मंत्री रामविचार सिंह नेताम का स्वागत और उद्बोधन करते हुए कहा की हमारे कृषि मंत्री माननीय रामविचार सिंह नेताम जी राम के विचारों को आप पटना वासियों के समक्ष रखने आएं हैं जिनके शब्दों का स्मरण पटना वासियों को करना है और प्रधानमंत्री मोदी जी के उद्देश्य विकसित भारत संकल्प अभियान सहित विष्णुदेव साय सरकार के सुशासन से नगर पंचायत पटना को जोड़कर विकास के क्षेत्र में अग्रणी रखना है । आमजन को संबोधित करते हुए विधायक राजवाड़े ने कहा की कांग्रेस के घोषणा पत्र के भुलावे में पटना की जनता को नहीं आना है क्यों की केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार है और घोषणा पत्र के वादों को केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की विष्णुदेव साय सरकार दोनों ही सरकारें पूरी करती आई हैं। और उसी तरह आगे भी पूरी होती रहेगी।संबोधन में विधायक राजवाड़े ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को कभी पूरा नहीं होने वाला घोषणा पत्र बताते हुए कहा की सरकार भाजपा की है तो वादे कांग्रेस कैसे पूरा करेगी । इसलिए कांग्रेस का घोषणा पत्र औचित्यहीन है । श्री राजवाड़े ने केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार के उपलब्धियों को पटनावासियों के समक्ष अवगत कराते हुए भाजपा प्रत्याशी गायत्री सिंह को पटना नगर पंचायत अध्यक्ष के रूप में विजयी बनाने समर्थन का अपील किया ।

कांग्रेस का घोषणा पत्र काठ की हांडी जैसा,,,

6 फरवरी को पटना में आयोजित नगर पंचायत अध्यक्ष पद की भाजपा प्रत्याशी गायत्री सिंह के समर्थन रैली के मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल प्रदेश के कृषि मंत्री माननीय रामविचार सिंह नेताम ने आमसभा को संबोधित करते हुए सर्वप्रथम नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी गायत्री सिंह और 15 सभी भाजपा के पार्षद प्रत्याशियों को मंच पर बुलाकर बारी बारी से आम जनता से परिचय कराया और उन्हें आगामी चुनाव के लिए सफलता की बधाई दी । मंच से आमजनों को संबोधित करते हुए माननीय मंत्री जी ने कहा की भारतीय जनता पार्टी की सरकार आपकी अपनी सरकार है। जो आपके छोटे से छोटे और मूलभूत आवश्यकताओं को पूरी करने वाली सुख दुख की साथी सरकार है। जहां एक तरफ प्रधानमंत्री के रूप में मोदी जी राष्ट्र सहित राज्य के प्रत्येक गरीब परिवार को रोजगार सहित आवास उपलब्ध कराने का कार्य कर रहे हैं। देश की माताओं बहनों को महतारी वंदन योजना से आर्थिक सहयोग पहुंचाकर उनकी मदद कर रहे हैं।किसानों को लाभ और कृषि हेतु उन्नत तकनीक मुहैया करा रहे हैं । उसी तरह राज्य की विष्णुदेव साय की सुशासन की सरकार भी आप सभी के विकास में निरंतर प्रतिबद्ध है। मंत्री रामविचार ने कहा की नगरीय निकाय व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के अटल विश्वाश पत्र में उल्लेखित सभी वादों को भाजपा पूरी करेगी और हर क्षेत्र में विकास के रूप में आप सभी के साथ खड़ी थी और आगे भी रहेगी । कांग्रेस के घोषणा पत्र पर मंत्री श्री नेताम कहा की मोदी की गारंटी और विष्णुदेव साय सरकार के सुशासन में कांग्रेस का घोषणा पत्र काठ की हांडी जैसा है जो कोरा झूठ है। तत्पश्चात मंत्री श्री नेताम ने पटना नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी गायत्री सिंह के समर्थन में वोट करने सहित भाजपा समर्थित सभी 15 वार्ड पार्षद प्रत्याशियों को विजयी बनाने व पटना में भाजपा की सरकार बनाने पटना वासियों से अपील किया । संबोधन की कड़ी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव प्रभारी कृष्ण बिहारी जायसवाल ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा की नगर पंचायत पटना को भाजपा ने बनाया भाजपा ही संवारेगी और पटना नगर पंचायत अध्यक्ष की प्रत्याशी गायत्री सिंह जिन्होंने आपके पटना क्षेत्र के विकास के लिए बीते 10 वर्षों तक सरपंच के रूप आपके साथ सहज सरल स्वभाव सहित मिलनसार महिला के रूप में रहकर कार्य किया है। उन्हीं अध्यक्ष प्रत्याशी गायत्री सिंह सहित सभी 15 वार्ड पार्षद प्रत्याशियों को आप के सहमति और इच्छा से भाजपा ने प्रत्याशी बनाकर चुनाव में उतारा है । इसलिए मेरी आप सभी पटना वासियों से अपील है की गायत्री सिंह सहित सभी 15 वार्ड पार्षद प्रत्याशियों को आप सभी अपना आशीर्वाद प्रदान करते हुए समर्थन दें और पटना नगर पंचायत सहित पूरे क्षेत्र को भाजपामय बनावें। रैली में मुख्य रूप से बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के कृषि मंत्री रामविचार सिंह नेताम,विधायक भईया लाल राजवाड़े सहित जिला अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी,पूर्व जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल,जवाहर गुप्ता,रविशंकर शर्मा,उपाध्यक्ष लक्ष्मण राजवाड़े,महामंत्री पंकज गुप्ता,नगर पंचायत अध्यक्ष पद की भाजपा प्रत्याशी गायत्री सिंह,बैकुंठपुर नगरपालिका अध्यक्ष नविता शिवहरे,नगर पालिका चरचा के अध्यक्ष अरुण जायसवाल सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित रहे।

देबाशीष गांगुली ( ब्यूरो प्रमुख सरगुजा संभाग )

The YWN News पोर्टल Digital भारत का सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट्स पाने के लिए जुड़िए हमारे साथ.. 6262580560

You may have missed