भाजपा जिले के सभी निकायों की प्रतीक सीट पर कब्जा करेगी – जिलाध्यक्ष, चिरमिरी की महिलाएं भाजपा को वोट देने लालायित है – श्रीमती चंपा देवी पावले
चिरमिरी। नगरीय निकाय चुनाव 2025 में चिरमिरी की जनता का मूड 11 तारीख को प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला कर देगी। आज से पांचवे दिन होने वाले मतदान को लेकर भाजपा का धुंआधार प्रचार जारी है। आज चिरमिरी के वार्ड क्रमांक 10 से भाजपा ने ढोल नगाड़ों के साथ पैदल जनसंपर्क का आगाज किया। इससे पहले वार्ड क्रमांक 10 के आमानाला हनुमान मंदिर में महापौर प्रत्याशी राम नरेश राय, वार्ड प्रत्याशी नरेंद्र साहू, जिलाध्यक्ष भाजपा श्रीमती चंपा देवी पावले मंथा टेक कर बजरंगबली का आशीर्वाद प्राप्त किया और जनता के बीच जनता का आशीर्वाद लेने निकल गए। अपार जनसमर्थन और कार्यकर्ताओं की भीड़ के बीच महापौर प्रत्याशी राम नरेश राय ने कहा कि हम सनातनी लोग है किसी भी शुभ काम करने से पहले भगवान का आशीर्वाद हम लेते है इसलिए भगवान बजरंग बली का आशीर्वाद लेकर आज जनसंपर्क करने निकले है। उन्होंने आगे कहा कि जो आपार जन सैलाब दिख रहा है वो इस बात की ओर इशारा करता है कि चिरमिरी की जनता पुराने कार्यकाल से ऊब चुकी है और जनता भारतीय जनता पार्टी पर भरोसा कर रही है इसलिए इस बार भाजपा का महापौर चिरमिरी की जनता बनाएंगी ।जनता का जो आशीर्वाद हमे मिल रहा है निःसंदेह भारतीय जनता पार्टी का मेयर चुनाव जीतकर आयेगा। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ विनय जायसवाल के डिबेट कार्यक्रम में घटी घटना पर कहा कि डॉ साहब का यह कार्यक्रम सुनियोजित रहा है चूंकि मेरा गृह ग्राम डोमेनहिल है और वो चाहते थे कि डोमनहिल में इस तरह का स्टंट कर के डोमेनहिल के लोगों को भ्रमित कर के वोट प्राप्त कर सके लेकिन चिरमिरी की जनता भलीभांति जान गई है कि यह सुनियोजित कार्यक्रम था।
उन्होंने आगे कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता चिरमिरी में बंद पड़ी खदानों को जीवित कर के रोजगार उपलब्ध कराना होगा और दूसरी बड़ी प्राथमिकता चिरमिरी के अनुकूल वातावरण को शिक्षा हब के रूप में विकसित करना होगा और तीसरा चिरमिरी का सौंदर्यीकरण कर नए रूप में आवाम तक पहुंचना रहेगा। उन्होंने कहा कि चिरमिरी में संसाधन की कमी नहीं है सिर्फ इच्छाशक्ति की कमी रही है। छोटे छोटे कुटीर उद्योग लगाकर यहां की बेरोजगारी को दूर किया जा सकता है, वही भाजपा की जिलाध्यक्ष चंपा देवी पावले ने कहा कि भाजपा को चुनाव में अच्छा रिस्पांस मिल रहा है, हम जहां भी जा रहे है भाजपा की एक लहर दिख रही है। चुकी प्रदेश में विष्णुदेव और केंद्र में मोदी की सरकार है और जनता लालायित रहती है भाजपा को चुनने के लिए, उन्होंने कहा कि आज हर वार्ड, भाजपा ही भाजपा और चारों ओर कमल का झंडा दिख रहा है। महिलाएं खास तौर पर उत्साहित है क्योंकि महतारी वंदन योजना को महिलाओं ने देखा है और वो जानती है और मानती है कि भाजपा जो कहेगी वो करेगी इसलिए शहर को सुसज्जित, रोजगारयुक्त तथा पलायन जैसी समस्या से निजात के लिए महिलाएं भाजपा को वोट करेगी। श्रीमती पावले ने पूर्ण विश्वास जताया कि जिले में पूरी निकाय की सीट भारतीय जनता पार्टी की झोली में आ रही है। वार्ड जनसंपर्क में साथ चल रहे भाजपा के वार्ड प्रत्याशी नरेंद्र साहू ने बताया कि पिछले 05 साल से वार्ड में बहुत कुछ काम नहीं हुआ है। खासतौर पर लोहार दफाई से मुख्य पुल की आवश्यकता है जो सड़क से जोड़ेगी, बिजली, पानी, साफसफाई जैसी समस्या एक बड़ा विषय है जिस पर हम रूट चार्ट बनाकर काम करेंगे, जनता भाजपा के साथ है और हम वार्ड के विकास के लिए संकल्पित है।
Average Rating
More Stories
सुनील तिवारी मौत के मामले में जिला प्रशासन को विभाग के अभिमत का इंतजार लम्बा, जिला प्रशासन ने सीएमएचओ कार्यालय से मामले में मांगा है अभिमत
दिल लगा सास से तो बेटी क्या चीज है। :
खड़गवां और चिरमिरी में जेडीएस सामान्य सभा की बैठक संपन्न, खर्च पर हुई आपत्ति तो मंत्री ने जांच के दिए निर्देश, तीन साल से निःशुल्क सेवा दे रहे कर्मचारियों की जेडीएस से नियुक्ति प्रस्ताव पास, तीन हजार होगा भुगतान