The YWN News

The YWN News

रायपुर में निजी TV स्टूडियो में भीषण आग: बड़े पैमाने पर क्षति की आशंका

Views: 624
Spread the love
Read Time:2 Minute, 45 Second

रायपुर – राजधानी रायपुर के पचपेड़ी नाका स्थित एक निजी TV चैनल के मेन स्टूडियो में रात के समय भीषण आग लगने से बड़े नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। आधी रात के करीब ढाई से तीन बजे के बीच अचानक स्टूडियो से उठते धुएँ के दृश्य से alarma फैल गया। घटनास्थल पर मौजूद चैनल के स्टाफ ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी।

 

आग की शुरुआत और दमकल की प्रतिक्रिया

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग मुख्य स्टूडियो की पहली मंजिल पर लगने लगी। भारी धुएँ के कारण दमकल कर्मियों को अंदर पहुंचने में कठिनाई हुई, जिसके चलते आग बुझाने के प्रयास में देरी हुई। सूचना मिलने के तुरंत बाद दो दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने की कोशिश शुरू की गई। बाद में कुल चार दमकल गाड़ियां भी मौके पर पहुंचकर स्थिति पर नियंत्रण पाने का प्रयास कर रही हैं।

प्रशासनिक प्रतिक्रिया और जांच

आग की सूचना मिलने के बाद रायपुर के SSP डॉ. लाल उमेद सिंह, ASP ग्रामीण, SDRF तथा पुलिस के उच्च अधिकारी घटनास्थल पर पहुँचकर स्थिति का जायजा लेने लगे। हालांकि, अभी तक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। फिलहाल टिकरापारा थाना पुलिस आग के कारणों की गहराई से जांच कर रही है।

 

संभावित नुकसान और आगे की राह

इस निजी TV चैनल का स्टूडियो एक महत्वपूर्ण तकनीकी केंद्र है, जिसमें कई महत्त्वपूर्ण उपकरण और सेटअप मौजूद हैं। आग लगने से इनके क्षतिग्रस्त होने की आशंका जताई जा रही है, जिससे चैनल के संचालन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। कर्मचारियों और प्रशासन में चिंता का माहौल कायम हो गया है, क्योंकि आग से होने वाले संभावित नुकसान को लेकर सख्त जांच की जा रही है।

अभी अगली कार्रवाई और नुकसान का वास्तविक आंकलन जारी जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।

The YWN News

भारत सरकार से पंजीकृत (UDYAM-CG-02-0005003) एक प्रतिष्ठित न्यूज़ वेबसाइट और यूट्यूब चैनल है, जो छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और देश-दुनिया की ताजा खबरें आपके सामने लाता है। हमारा उद्देश्य है जनपक्षीय और ईमानदार पत्रकारिता को बढ़ावा देना।

You may have missed