The YWN News

The YWN News

गांजा तस्करी में संलिप्त आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने 3.990 किलोग्राम गांजा किया जब्त

Views: 227
Spread the love
Read Time:3 Minute, 3 Second

रायपुर, 23 फरवरी 2025 – रायपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए गांजा परिवहन कर रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 3.990 किलोग्राम गांजा और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

 

पुलिस की विशेष कार्रवाई में मिली सफलता

 

रायपुर पुलिस के एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा थाना आरंग पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की। जानकारी मिली थी कि एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर गांजा लेकर गुल्लू से आरंग की ओर जा रहा है। इस सूचना पर पुलिस टीम ने पंचमुखी महादेव मंदिर के पास घेराबंदी कर आरोपी को रोका और तलाशी ली, जिसमें गांजा बरामद हुआ।

 

 

गांजा और वाहन जब्त

 

गिरफ्तार आरोपी की पहचान संजय ध्रुव (28 वर्ष), निवासी कौआझर, थाना तुमगांव, जिला महासमुंद के रूप में हुई है। आरोपी के पास से कुल 3.990 किलोग्राम गांजा और परिवहन में प्रयुक्त एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल (सीजी 06 जीए 0497) जब्त की गई, जिसकी कुल कीमत करीब 80,000 रुपये आंकी गई है।

 

आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

 

आरोपी संजय ध्रुव के खिलाफ थाना आरंग में अपराध क्रमांक 122/25 धारा 20बी नारकोटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आगे की जांच में जुटी है कि आरोपी गांजा कहां से लाया था और इसकी सप्लाई कहां की जानी थी।

 

 

पुलिस अधिकारियों की भूमिका

इस कार्रवाई में निरीक्षक राजेश सिंह (थाना प्रभारी आरंग), एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट के प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पांडेय, उपनिरीक्षक राजेंद्र सिंह कंवर, प्रधान आरक्षक वीरेंद्र भार्गव, दीपक बघेल और आरक्षक तुकेश निषाद के अलावा थाना आरंग से सहायक उपनिरीक्षक नरेश कुमार देवांगन की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

 

रायपुर पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है और पुलिस का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

You may have missed