- 192 दिन बाद जेल से रिहा हुए देवेंद्र यादव, राहुल गांधी से की मुलाकात..
- न्याय की लड़ाई जारी रहेगी : Devendra Yadav
नई दिल्ली। बलौदा बाजार हिंसा मामले में 192 दिन तक जेल में रहने के बाद कांग्रेस नेता देवेंद्र यादव को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली। रिहाई के बाद वे सीधे नई दिल्ली पहुंचे, जहां उन्होंने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की।
देवेंद्र यादव ने इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा कि वे बाबा साहब अंबेडकर के दिखाए रास्ते पर चलते हुए देश से नफरत की राजनीति खत्म करने के राहुल गांधी के संकल्प को अपना आदर्श मानते हैं। उन्होंने लिखा कि आज देशभर में किसान, मजदूर, आदिवासी, दलित, महिलाएं और युवा अपने हकों से वंचित हो रहे हैं, और कांग्रेस उनके अधिकारों के लिए लगातार संघर्ष कर रही है।
उन्होंने कहा कि आगे भी राहुल गांधी के नेतृत्व में न्याय की लड़ाई जारी रहेगी। उनकी इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर काफी समर्थन मिल रहा है, और इसे कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा जमकर शेयर किया जा रहा है।
Average Rating
More Stories
सीपत मंडल में पार्टी स्थापना दिवस और बाबा साहब अंबेडकर जयंती को लेकर अहम बैठक संपन्न
मरवाही थाना क्षेत्र की दो अलग अलग हत्या की घटना में आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
डीपीएस स्कूल एनटीपीसी में शिक्षा के अधिकार का उल्लंघन, गरीब बच्चों को किया जा रहा जबरन बाहर!