The YWN News

The YWN News

Breaking News : देवेंद्र यादव के खिलाफ एक और केस दर्ज, फिर से बढ़ी मुश्किलें…  क्या फिर से जेल जाना पड़ेगा ?

Views: 2478
Spread the love
Read Time:2 Minute, 18 Second

देवेंद्र यादव के खिलाफ एक और केस दर्ज, फिर से बढ़ी मुश्किलें…  क्या फिर से जेल जाना पड़ेगा ?

 

रायपुर। बलौदा बाजार हिंसा मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत पर रिहा हुए कांग्रेस नेता देवेंद्र यादव की मुश्किलें फिर बढ़ गई हैं। रायपुर पुलिस ने उनके खिलाफ एक और मामला दर्ज किया है। गंज निरीक्षक यशवंत प्रताप सिंह की शिकायत पर देवेंद्र यादव सहित 13 कांग्रेस नेताओं पर केस दर्ज किया गया है।

क्या है मामला?

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद जब देवेंद्र यादव को रायपुर केंद्रीय जेल से रिहा किया गया, तब कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जेल के बाहर जोरदार नारेबाजी की। करीब 500-600 कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए और फाफाडीह चौक से कचहरी चौक जाने वाली सड़क को जाम कर दिया। इससे यातायात बाधित हो गया और एम्बुलेंस व यात्री बसों का आवागमन भी प्रभावित हुआ।

 

पुलिस के समझाने के बावजूद कार्यकर्ता नहीं माने और देवेंद्र यादव ने भी अपने समर्थकों को सड़क पर संबोधित किया। इसके बाद पुलिस ने धारा 126(2), 3(5) भा.न्या.सं. 2023 के तहत मामला दर्ज कर लिया।

नामजद आरोपी

देवेंद्र यादव के अलावा सुबोध हरितवाल, शांतनु झा, आकाश शर्मा, शोएब ढेबर, अतीक मेमन, फराज, फरदीन खोखर, अनवर हुसैन, शेख वसीम, नीता लोधी, बाबी पांडे और शिबली मेराज खान के खिलाफ भी केस दर्ज हुआ है।

 

अब देखना होगा कि इस मामले में देवेंद्र यादव को फिर से जेल जाना पड़ेगा या उन्हें राहत मिलेगी।

 

मनमोहन पात्रे संपादक The YWN News

2017 से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत, दैनिक अखबार, सेटेलाइट न्यूज़ चैनल, राष्ट्रीय मासिक पत्रिका में कार्य करने का अनुभव B. Sc. Mathematics व पत्रकारिता में BJMC कि डिग्री। Journalist Manmohan Patre Chhattisgarh

You may have missed