बिलासपुर में संत निरंकारी मिशन का “प्रोजेक्ट अमृत” कार्यक्रम आयोजित, महापौर पूजा विधानी रहीं मुख्य अतिथि
बिलासपुर, 23 फरवरी 2025 – छठ घाट, बिलासपुर में आज संत निरंकारी मिशन के तत्वावधान में प्रोजेक्ट अमृत (स्वच्छ जल – स्वच्छ मन) कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बिलासपुर की प्रथम महिला एवं नवनिर्वाचित महापौर श्रीमती पूजा अशोक विधानी रहीं।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता और जल संरक्षण को बढ़ावा देना था। महापौर पूजा विधानी ने अपने संबोधन में कहा कि उन्होंने चुनाव पूर्व जो संकल्प लिया था, आज उसका क्रियान्वयन इस अभियान के माध्यम से किया जा रहा है। उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि वे न केवल स्वच्छता का पालन करें बल्कि दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। उन्होंने “न गंदगी करेंगे, न करने देंगे” का मंत्र देकर स्वच्छता का संकल्प दिलाया।
इस दौरान संत निरंकारी मिशन के स्वयंसेवकों ने छठ घाट पर सफाई अभियान चलाया और आमजन को जल स्रोतों की स्वच्छता और संरक्षण के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम में नगर निगम के अधिकारियों, गणमान्य नागरिकों और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया।
महापौर ने अंत में आश्वासन दिया कि बिलासपुर को स्वच्छ और सुंदर शहर बनाने के लिए प्रशासन निरंतर प्रयासरत रहेगा।
Average Rating
More Stories
सुनील तिवारी मौत के मामले में जिला प्रशासन को विभाग के अभिमत का इंतजार लम्बा, जिला प्रशासन ने सीएमएचओ कार्यालय से मामले में मांगा है अभिमत
खड़गवां और चिरमिरी में जेडीएस सामान्य सभा की बैठक संपन्न, खर्च पर हुई आपत्ति तो मंत्री ने जांच के दिए निर्देश, तीन साल से निःशुल्क सेवा दे रहे कर्मचारियों की जेडीएस से नियुक्ति प्रस्ताव पास, तीन हजार होगा भुगतान
दुर्गा चौक पेंड्रा में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, मुख्यमंत्री का किया पुतला दहन