The YWN News

The YWN News

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त किसानों के खाते में जमा, 1.05 लाख किसानों को मिला लाभ

Views: 269
Spread the love
Read Time:4 Minute, 8 Second

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त किसानों के खाते में जमा, 1.05 लाख किसानों को मिला लाभ

बिलासपुर, 24 फरवरी – प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना की 19वीं किस्त जारी कर दी गई है, जिससे देशभर के किसानों को राहत मिली है। इस योजना के अंतर्गत किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है, और इस बार बिलासपुर जिले के 1,04,977 किसानों को 22.21 करोड़ रुपये की राशि सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर की गई।

भागलपुर में हुआ वृहद किसान सम्मेलन

प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी द्वारा बिहार के भागलपुर में आयोजित वृहद किसान सम्मेलन में इस योजना की राशि जारी की गई। इस कार्यक्रम का वेबकास्ट के माध्यम से सीधा प्रसारण किया गया, जिससे देशभर के किसान इससे जुड़ सके। इस अवसर को “किसान सम्मान समारोह” के रूप में मनाया गया, जिसमें केंद्र और राज्य सरकार के विभिन्न प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

बिलासपुर में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन

 

बिलासपुर  जिले में कृषि महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में जिला स्तरीय किसान सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री तोखन साहू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरुण सिंह चौहान, श्री दीपक सिंह, श्री अनिल कौशिक (सहायक संचालक कृषि), अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय, वैज्ञानिक एवं कृषि विज्ञान केंद्र के प्रमुख, विभागीय अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल हुए।

विकासखंड एवं ग्राम स्तर पर भी हुआ आयोजन

जिले में किसान सम्मान समारोह केवल जिला मुख्यालय तक सीमित नहीं रहा, बल्कि इसे विकासखंड और ग्राम स्तर पर भी आयोजित किया गया। विकासखंड स्तर पर कार्यक्रम वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय में आयोजित किया गया, जबकि ग्राम स्तर पर ग्राम पंचायत भवन और ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी मुख्यालयों में किसानों को इस योजना से जुड़ी जानकारी दी गई और उन्हें जागरूक किया गया।

PM-KISAN योजना: किसानों के लिए वरदान

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत छोटे और सीमांत किसानों को सालाना 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है, जो तीन किस्तों में (प्रत्येक 2,000 रुपये) सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है। इस योजना से किसानों को खेती-किसानी में मदद मिलती है और उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होता है।

सरकार की इस पहल से किसानों को सीधा लाभ मिल रहा है, जिससे वे खेती को और उन्नत बना सकते हैं। आने वाले समय में भी सरकार इस योजना को निरंतर जारी रखेगी, ताकि किसानों को आर्थिक मजबूती मिलती रहे।

 

मनमोहन पात्रे संपादक The YWN News

2017 से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत, दैनिक अखबार, सेटेलाइट न्यूज़ चैनल, राष्ट्रीय मासिक पत्रिका में कार्य करने का अनुभव B. Sc. Mathematics व पत्रकारिता में BJMC कि डिग्री। Journalist Manmohan Patre Chhattisgarh

You may have missed