होली मिलन और नव-निर्वाचित जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह का भव्य आयोजन
बिलासपुर, छत्तीसगढ़: बिलासा छात्रावास, लिंगियाडीह, बिलासपुर में होली मिलन एवं नव-निर्वाचित जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम निषाद (केवट) समाज की एकजुटता और सामाजिक सशक्तिकरण का प्रतीक बनकर उभरा। मुख्य अतिथि कोनी थाना प्रभारी (टी.आई.) किशोर केवट की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन को और अधिक सम्मानजनक बना दिया।
नव-निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का सम्मान
इस अवसर पर समाज के नव-निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया, जिनमें पंचायत से लेकर नगर निकायों तक के जनसेवक शामिल रहे। यह सम्मान न केवल उनके योगदान का प्रमाण है, बल्कि निषाद समाज की बढ़ती राजनीतिक भागीदारी और नेतृत्व क्षमता को भी दर्शाता है।
सम्मानित जनप्रतिनिधियों की सूची:
जिला पंचायत सदस्य: श्री राजेन्द्र धीवर (मस्तुरी)
जनपद पंचायत सदस्य: श्रीमती ऊषा देवी केवट (कौड़ियां, मस्तुरी)
नगर पंचायत अध्यक्ष: श्रीमती धनेश्वरी केवट (मल्हार)
सरपंच: चंदन कैवर्त (लावर भोथीडीह), समारू राम कैवर्त (जोधरा), शिव राम कैवर्त (ताला), कामता कैवर्त (खांडा), नागेश्वर केवट (रहटाटोर), राहुल कुमार केवट (गोपालपुर)
पार्षद: श्री सुरेश कुमार कैवर्त (बोदरी), श्रीमती लक्ष्मीन निषाद (बिल्हा)
अन्य पंच-सरपंच: श्रीमती अनिता रोहित कैवर्त (दर्री, तखतपुर), श्री दाऊ राम निषाद (पेंडीडीह), श्री सुखी राम कैवर्त (उपसरपंच, सरवानी), श्रीमती मंदाकिनी कैवर्त (उपसरपंच, खेखसही)
निषाद समाज की मजबूती का संदेश
कार्यक्रम में निषाद समाज के अधिकारियों, महिला प्रकोष्ठ, युवा प्रकोष्ठ और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान समाज की राजनीतिक और सामाजिक स्थिति को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता जताई गई।
समाजसेवी एवं पदाधिकारियों की सक्रिय भागीदारी
कार्यक्रम में बिलासपुर परिक्षेत्र, जाली लगरा परिक्षेत्र, मस्तुरी परिक्षेत्र और मल्हार परिक्षेत्र के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। इनमें समाज के दिग्गज नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अपनी भागीदारी दर्ज कराई, जैसे:
बिलासपुर परिक्षेत्र: श्री हर प्रसाद कैवर्त (पूर्व अध्यक्ष), श्री परस राम कैवर्त (समाजसेवी)
मछुआ महासंघ जिला बिलासपुर: श्री दीप कैवर्त (अध्यक्ष), डॉ. फागू लाल कैवर्त (सचिव), श्री भरत लाल केवट (प्रदेश मंत्री)
महिला प्रकोष्ठ जिला बिलासपुर: श्रीमती माधुरी धीवर, श्रीमती बिंदु निषाद, श्रीमती अरुणा कैवर्त, श्रीमती प्रतिमा निषाद, श्रीमती संतोषी केवट
संस्कृति और परंपराओं के संग रंगों की मस्ती
होली मिलन समारोह में रंग-गुलाल और संगीत की धूम रही। पारंपरिक लोकगीतों और बाजे-गाजे के बीच समाज के लोगों ने एकता का संदेश दिया। बिलासपुर के वार्ड क्रमांक 52 के पार्षद श्री दिलीप पाटिल और डॉ. अशोक शर्मा की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और खास बना दिया।
सशक्त समाज की ओर एक और कदम
यह आयोजन केवल एक समारोह नहीं था, बल्कि निषाद समाज की बढ़ती राजनीतिक और सामाजिक चेतना का प्रतीक था। जिस तरह से समाज ने जनप्रतिनिधियों को आगे बढ़ाने और अपनी परंपराओं को जीवंत बनाए रखने की पहल की है, वह आने वाले समय में इसे और सशक्त बनाएगा।
Average Rating
More Stories
लगातार पांचवे साल राष्ट्र स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का सफल आयोजन संपन्न, मा दुर्गा सेवा समिति के सदस्यों की कड़ी मेहनत का परिणाम है सफल कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन
सैकड़ो की संख्या में निकली हिंदू धर्मरक्षण संगठन की नव वर्ष बाइक रैली
शहर के मानक शिक्षण संस्थान दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया प्रेम एवम् भाईचारे का त्योहार ईद – उल – फितर।