The YWN News

The YWN News

होली हुड़दंग में सतरंगी गुलाल, मंत्री के निज निवास में आयोजित हुआ होली मिलन समारोह, लाल, हरी, नीली हुई, नखरैली गुलनार, रंग-रंगीली कर गया, होली का त्यौहार, मंत्री के गृह ग्राम रतनपुर निवास में क्षेत्र के परिवारजनों के साथ होली मिलन समारोह

Views: 1787
Spread the love
Read Time:4 Minute, 11 Second

एमसीबी। होली के दूसरे दिन शनिवार 15 मार्च को मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के निज निवास ग्राम रतनपुर में होली मिलन समारोह 2025 का आयोजन किया गया। इस आयोजन में जिलाध्यक्ष चंपा देवी पावले सहित पूर्व केंद्रीय मंत्री व भरतपुर सोनहत की विधायक रेणुका सिंह और विधानसभा के समस्त नगरीय निकाय के जनप्रतिनिधियों सहित वार्ड पार्षद, खड़गवां, चिरमिरी भाजपा मंडल के पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणों को आमंत्रित किया गया था। दोपहर 3 बजे से प्रारंभ हुआ होली मिलन समारोह का कार्यक्रम 8 बजे तक चला जिसमें हजारों की संख्या में शामिल हुए लोग सतरंगी गुलाल में सराबोर रहे। एक दूसरे को गुलाल लगा गले मिलने के साथ होली की बधाईया देने का दौर चला। मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने एक एक कर सभी को गुलाल लगाए और सद्भाव के पर्व होली की शुभकामनाएं दी।
विदित हो कि होली भारत में मनाया जाने वाला पारंपरिक हिंदू त्यौहार है, बताया जाता है कि यह मुख्य रूप से मार्च में पूर्णिमा के दिन यह मनाया जाता है जो बसंत के आगमन का जश्न होता है। इसी हिन्दू धर्म के पारंपरिक त्यौहार का आयोजन प्रतिवर्ष को भांति इस वर्ष भी ग्राम रतनपुर में आयोजित की गई। होली हुड़दंग के बीच स्थानीय कलाकारों के माध्यम से प्रस्तुत फाग के गीतों का रसपान उपस्थित जनों ने किया। समाज में एकता, भाईचारा और सद्भाव स्थापित कर एक साथ मिलजुलकर मनाने वाला यह होली का पर्व एकता और भाईचारे को प्रगाढ़ करता है। इस दौरान जिलाध्यक्ष श्रीमती चंपा देवी पावले, विधायक श्रीमती रेणुका सिंह, एनआरआई चंद्रकांत पटेल सहित बड़ी हस्तियों ने होली के पर्व की विशेषताओं का व्याख्यान अपने अपने विचारों में व्यक्त किए तो वही स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि होली भाईचारा और सद्भाव का प्रतीक है। आज कई सालों से हम यहां पर होली मिलन समारोह के माध्यम से भाईचारा और एकता स्थापित करने के लिए कार्यक्रम आयोजित करते आ रहे है। होली का दिन एक ऐसा दिन होता है, जब हम राजनीति से ऊपर उठकर एक दूसरे के गलतियों, खामियों को भुलाकर मानव धर्म के वैचारिक मूल्यों पर चलने का प्रयास करते है। यह त्यौहार हमें एकता के सूत्र में बांधता है। उन्होंने आगे कहा कि हिन्दू धर्म का हर एक त्यौहार हमें सामाजिक ढांचे में गढ़ने का प्रयास होता है इसलिए इस खास मौके पर होली के पर्व की बधाई समस्त प्रदेश, जिला व क्षेत्रवासियों को इस मंच के माध्यम से देता हूं। ज्ञात रहे कि एक सप्ताह तक मनाया जाने वाले इस पर्व के तीसरे दिन भी मनेंद्रगढ़ और चिरमिरी में होली मिलन समारोह आयोजित है जिसमें स्वास्थ्य मंत्री शामिल हुए और लोगों से मिलकर सभी को होली पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी।

देबाशीष गांगुली ( ब्यूरो प्रमुख सरगुजा संभाग )

The YWN News पोर्टल Digital भारत का सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट्स पाने के लिए जुड़िए हमारे साथ.. 6262580560

You may have missed