The YWN News

The YWN News

बिलासपुर: होली पर हुई मारपीट में पुलिस का बड़ा एक्शन, 6 आरोपियों को भेजा जेल… ट्रैक्टर में पहुंच महिलाओं ने घेरा था SP Office

Views: 1527
Spread the love
Read Time:3 Minute, 33 Second

बिलासपुर: होली पर हुई मारपीट में पुलिस का बड़ा एक्शन, 6 आरोपियों को भेजा जेल

 

बिलासपुर के मंगला धुरीपारा में होली के दिन हुए विवाद में जमकर लाठी-डंडों से मारपीट हुई थी, जिसमें महिलाओं पर भी हमला किया गया था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद महिलाओं ने एसपी कार्यालय का घेराव कर सख्त कार्रवाई की मांग की थी।

अब सिविल लाइन पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों से 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि इन सभी आरोपियों ने मोहल्ले में अशांति फैलाने और हुड़दंग करने की कोशिश की थी, जिसके चलते उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम:

1. रितिक उर्फ रितेश ध्रुव (उम्र 19) पिता परदेशी, निवासी दुर्गा मंदिर के पास, धुरीपारा मंगला।

2. सतरंगी रजक (उम्र 20) पिता गोलवा, निवासी दुर्गा मंदिर के पास, धुरीपारा मंगला।

3. लेखुराम रजक (उम्र 36) पिता दिलीप, निवासी दुर्गा मंदिर के पास, धुरीपारा मंगला।

4. श्रवण सिंगरौली (उम्र 48) पिता दुकालू राम, निवासी दुर्गा मंदिर के पास, धुरीपारा मंगला।

5. आदि उर्फ आदित्य सिंगरौली (उम्र 19) पिता श्रवण, निवासी दुर्गा मंदिर के पास, धुरीपारा मंगला।

6. मनोज रजक उर्फ गोलवा (उम्र 49) पिता स्व. मयाराम रजक, निवासी दुर्गा मंदिर के पास, धुरीपारा मंगला।

कैसे शुरू हुआ विवाद?

होली के दिन रंग लगाने के दौरान युवकों के दो गुटों में पुरानी रंजिश को लेकर झगड़ा हो गया। यह विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में लाठी-डंडों से जमकर मारपीट हुई। इस झगड़े में करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए, जिनमें कुछ महिलाएं भी शामिल थीं।

इसके बाद महिलाएं ट्रैक्टर में सवार होकर थाने पहुंचीं और आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। कार्रवाई में देरी का आरोप लगाते हुए रात में एसपी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन भी किया गया था।

 

पुलिस ने की सख्त कार्रवाई

घटना के बाद सिविल लाइन थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 170, 126, 135(3) बीएनएसएस के तहत केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया। पुलिस ने स्पष्ट किया कि मोहल्ले में अशांति फैलाने और हुड़दंग मचाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

फिलहाल, पुलिस आगे की जांच जारी रखे हुए है और अन्य संभावित आरोपियों की तलाश भी कर रही है।

मनमोहन पात्रे संपादक The YWN News

2017 से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत, दैनिक अखबार, सेटेलाइट न्यूज़ चैनल, राष्ट्रीय मासिक पत्रिका में कार्य करने का अनुभव B. Sc. Mathematics व पत्रकारिता में BJMC कि डिग्री। Journalist Manmohan Patre Chhattisgarh

You may have missed