दुकान टूटते वक्त गोपाल चिप्स को देख आखिर हंसमुख बिंदास दुकानदार ने क्यों गुनगुनाये “वो भूली दासता लो फिर याद आ गई वाले गीत”,पढ़िए यह रोचक कहानी दुकानदार की जुबानी..
डेस्क//- “वो भूली दास्तान लो फिर याद आ गई” जी हाँ आज हम यह गाने के बोल इसलिए आपको बता रहे क्योकि यह हमें बुधवार को चरितार्थ होता दिखाई पड़ा जब सरकंडा क्षेत्र के लिंगियाडीह में बेजा कब्जा में बनी दुकाने टूट रही थी इस दौरान दुकानदार का एक पुराना जख्म उभरा जिससे उसने यह गाने के बोल बोले तो हमे भी बड़ा अजीब स लगा..
दरअसल आपको बता दे कि इन दिनों प्रदेश में गोपाल चिप्स कम्पनी अपने कारनामों की वजह से काफी सुर्खियों पर रह रही हैं,ऐसा लगता हैं कि कंपनी जो उच्च स्तर पर बैठे लोग हैं वे प्रतिनिधियों को मार्केटिंग के अलावा दबंगई का कार्य भी कंपनी के द्वारा सिखाया और दिया जाता है,तभी तो आजकल यह एकदम सुर्खियों पर बने रहते हैं..
दबंग की दबंगई फुस्स,सुलभ शौचालय मार्ग हुआ कब्जा मुक्त..
नाम न छापने की शर्त पर छत्तीसगढ़ के एक डिस्ट्रीब्यूटर ने बताया कि गोपाल कम्पनी से इनदिनों लगभग सभी डिट्रिब्यूटर परेशान से हैं,इनके नियम कायदे एकदम अलग ही हैं,उन्होंने बताया कि कम्पनी के प्रतिनिधि द्वारा दुकानदारों से air लीकेज माल उठा लिया जाता है और लाकर डिस्टीब्यूटर के आफिस पर रखवा देते हैं,जिससे कि लगभग सभी डिस्ट्रीब्यूटरों का पैसा कंपनी के तरफ हमेशा रहता हैं जिसकी कोई सुनवाई नही होती,अन्यथा इनसे डिस्टीब्यूटर परेशान क्यों होते,और जो डिस्ट्रीब्यूटर थोड़ा भो विरोध करता है उसे बिना जानकारी दिए और न बिना NOC लिए नया डिस्ट्रिब्यूटर बनाकर कार्य शुरू कर देते हैं,जिससे कॉफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं..
जानकारी के मुताबिक कम्पनी में काम करने वाले कर्मचारी और उनके आका डिस्ट्रीब्यूटर्स सहित अब आम जनता से भी छल-कपट करने में कोई कसर नही छोड़ रहें हैं..
सूत्र बताते है कि प्रदेश के लगभग डिस्ट्रीब्यूटर्स को कम्पनी से लेनदेन है पर कम्पनी के लोग और उनकी पूरी टीम सिर्फ लोगो को अपनी मीठी मीठी बातों में फंसा कर बीच मझधार में फंसा कर निकल ले रहे हैं,यहां तक कि किसी भी डिस्ट्रीब्यूटर्स को जानकारी दिए बिना कोई भी नया डिस्ट्रीब्यूटर बना दिया जा रहा न ही पुराने का हिसाब क्लियर कर रहे न ही उनसे NOC ले रहे हैं बस अपनी मन मर्जी के मुताबिक लोगो को चुना लगाए पड़े हैं..
ऐसा ही एक मामला बुधवार को देखने मिला जब लिंगियाडीह क्षेत्र अंतर्गत वसन्त विहार चौक से अपोलो मार्ग पर बेजा कब्जाधारियों की दुकान टूट रही थी,इसी दौरान एक दुकानदार जब अपना माल खाली कर रहा था,उनके पास गोपाल कंपनी का ₹30 वाला चिप्स का पैकेट दबा रखा था,उसे देख कर वह मुस्कुराने ले,जब हमने दुकानदार से इसकी वजह पूछी तो उन्होंने बताया कि इन दोनों गोपाल कंपनी दुकानदारों सहित अब आम जनता को भी लूटने में लगी हुई है लगातार इन के करनामें अभी सुर्खियों पर बने हुए हैं..
उन्होंने बताया कि इनके पास भी एक चिप्स का पैकेट आया था जिसमें ₹30 में 130 ग्राम वजन वाला चिप्स जिसमें कंपनी द्वारा मात्र 55 ग्राम डालकर पैक करके मार्केट में सप्लाई कर दिया गया,इसकी शिकायत जब उन्होंने कंपनी के लोगों से की कोई भी संतोष जनक जवाब नहीं मिला और ऐसे ही बहुत से बातें हैं जो दुकानदार ने मीडिया के समक्ष कही.
हंसी तो तब आई जब दुकान दार ने उस पैकेट को उठाकर गाना गया और अपना दर्द बयां किया “कि वो भूली रास्ता को फिर याद आ गई”…
जल्द ही इनके कारनामों का और खुलासा अगले अंकों में…
Average Rating
More Stories
लगातार पांचवे साल राष्ट्र स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का सफल आयोजन संपन्न, मा दुर्गा सेवा समिति के सदस्यों की कड़ी मेहनत का परिणाम है सफल कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन
सैकड़ो की संख्या में निकली हिंदू धर्मरक्षण संगठन की नव वर्ष बाइक रैली
शहर के मानक शिक्षण संस्थान दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया प्रेम एवम् भाईचारे का त्योहार ईद – उल – फितर।