राष्ट्रव्यापी महापरीक्षा अभियान: कलेक्टर अवनीश शरण के नेतृत्व में 25 हजार असाक्षर देंगे परीक्षा, जेल के कैदी भी होंगे शामिल
बिलासपुर, 21 मार्च 2025। उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत 23 मार्च 2025 को जिलेभर में नवसाक्षरों की मूल्यांकन परीक्षा आयोजित होगी। कलेक्टर एवं जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण के अध्यक्ष अवनीश शरण के मार्गदर्शन में इस परीक्षा की व्यापक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिले के चारों विकासखंडों में 550 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां 25 हजार असाक्षरों के शामिल होने की संभावना है।
राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण ने बिलासपुर जिले को 30 हजार असाक्षरों को साक्षर बनाने का लक्ष्य दिया था, जिसे स्वयंसेवकों ने 200 घंटे के निःशुल्क अध्ययन के माध्यम से पूरा किया। इन नवसाक्षरों को पढ़ना, लिखना और संख्यात्मक ज्ञान सिखाया गया, जिसका मूल्यांकन एफएलएनएटी (बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान) परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा।
इस परीक्षा में केन्द्रीय जेल के 140 असाक्षर बंदी (महिला एवं पुरुष) भी शामिल होंगे। जेल में बंद शिक्षित कैदियों ने स्वयंसेवक बनकर इन बंदियों को पढ़ने-लिखने में मदद की है, जिससे वे भी इस परीक्षा में भाग लेने के लिए तैयार हैं।
साक्षरता अभियान को जनसहभागिता से सफल बनाने के लिए कलेक्टर अवनीश शरण ने छत्तीसगढ़ी बोली में ‘नेवता पाती’ भेजकर असाक्षरों को परीक्षा में शामिल होने का आमंत्रण दिया है। परीक्षा सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक होगी, जिसमें परीक्षार्थी अपने कार्य से समय निकालकर किसी भी समय परीक्षा केंद्र पहुंच सकते हैं।
इस अभियान की प्रभावी निगरानी के लिए जिला स्तर पर निरीक्षण दल गठित किए गए हैं, जो परीक्षा केंद्रों का दौरा करेंगे। राष्ट्रीय साक्षरता केंद्र प्रकोष्ठ से अधिकारी भी निरीक्षण के लिए नियुक्त किए गए हैं। केंद्र सरकार 2027 तक देश को 100% साक्षर बनाने के लक्ष्य पर काम कर रही है, और यह परीक्षा इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
Average Rating
More Stories
खड़गवां के तीन ग्राम पंचायतों की पुरानी मांग का स्वास्थ्य मंत्री ने किया भूमिपूजन, लगभग 08 करोड़ की लागत से बनेगा पक्का सड़क, पारा और टोला भी साय सरकार में नहीं रहेंगे पहुँचविहीन, प्रधानमंत्री जन मन योजना से हो रहा है काम – श्याम बिहारी जायसवाल
लाल साड़ी, माथे में सिंदूर और हाथ में तिरंगा लेकर सैकड़ों महिलाओं ने निकली सिंदूर यात्रा, स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा जिला अध्यक्ष यात्रा में हुई शामिल
ट्रेडिंग के नाम पर पैसा डबल करने का झांसा देकर ठगी करने वाले पिता पुत्र के खिलाफ शिकायत…