The YWN News

The YWN News

अग्रसेन महिला मण्डल ने उत्साह पूर्वक मनाया होली मिलन कार्यक्रम

Views: 2115
Spread the love
Read Time:1 Minute, 56 Second

(ईश्वर प्रसाद / खास रिपोर्ट)

श्री अग्रसेन महिला मंडल गौरेला का होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन नव निर्मित श्री अग्रोहा भवन में संपन्न हुआ। कुलदेवी महालक्ष्मी एवम् अग्रवाल कुलपिता महाराजा अग्रसेन जी के तेलचित्र में पूजन व हर्बल गुलाल चढ़ाकर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
अग्रसेन महिला मण्डल की अध्यक्ष आभा अग्रवाल ने होली पर्व के महत्व बताते हुये सभी को रंगपर्व की बधाई दी। सभी सदस्यों ने होली के विभिन्न गीतों में नृत्य किया एवम् एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। इस अवसर पर म्युज़िकल हॉउजी के साथ अनेक गेम खेले गये। विजयी सदस्यों को पुरस्कार बांटे गये। मिठाइयों एवम् ठण्डाई के साथ सभी सदस्यों ने कार्यक्रम का आनन्द लिया और कार्यक्रम को रोचक एवम् यादगार बनाया। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्री अग्रसेन महिला मण्डल की अध्यक्ष आभा अग्रवाल, उपाध्यक्ष तनु अग्रवाल, सचिव मीतू अग्रवाल, कोषाध्यक्ष शालिनी अग्रवाल, सह सचिव अनमोल अग्रवाल , ममता अग्रवाल, गीतू अग्रवाल, राजकुमारी अग्रवाल, नीरजा अग्रवाल,मोनिका अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल, सारिका अग्रवाल,सिंम्पल अग्रवाल, रूपा अग्रवाल,अर्चना अग्रवाल,ज्योति सतीश अग्रवाल,अनिता अग्रवाल सहित अनेक सदस्यों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।

ईश्वर प्रसाद कैवर्त ( जिला ब्यूरो प्रमुख GPM )

ईश्वर प्रसाद कैवर्त ( जिला ब्यूरो प्रमुख : गौरेला पेंड्रा मरवाही The YWN News ) पता: कओशल प्रसाद, ग्राम - सेखवा, पोस्ट-कोटमी कला, सेखवा, बिलासपुर, छत्तीसगढ़ - 495119

You may have missed