(ईश्वर प्रसाद / खास रिपोर्ट)
श्री अग्रसेन महिला मंडल गौरेला का होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन नव निर्मित श्री अग्रोहा भवन में संपन्न हुआ। कुलदेवी महालक्ष्मी एवम् अग्रवाल कुलपिता महाराजा अग्रसेन जी के तेलचित्र में पूजन व हर्बल गुलाल चढ़ाकर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
अग्रसेन महिला मण्डल की अध्यक्ष आभा अग्रवाल ने होली पर्व के महत्व बताते हुये सभी को रंगपर्व की बधाई दी। सभी सदस्यों ने होली के विभिन्न गीतों में नृत्य किया एवम् एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। इस अवसर पर म्युज़िकल हॉउजी के साथ अनेक गेम खेले गये। विजयी सदस्यों को पुरस्कार बांटे गये। मिठाइयों एवम् ठण्डाई के साथ सभी सदस्यों ने कार्यक्रम का आनन्द लिया और कार्यक्रम को रोचक एवम् यादगार बनाया। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्री अग्रसेन महिला मण्डल की अध्यक्ष आभा अग्रवाल, उपाध्यक्ष तनु अग्रवाल, सचिव मीतू अग्रवाल, कोषाध्यक्ष शालिनी अग्रवाल, सह सचिव अनमोल अग्रवाल , ममता अग्रवाल, गीतू अग्रवाल, राजकुमारी अग्रवाल, नीरजा अग्रवाल,मोनिका अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल, सारिका अग्रवाल,सिंम्पल अग्रवाल, रूपा अग्रवाल,अर्चना अग्रवाल,ज्योति सतीश अग्रवाल,अनिता अग्रवाल सहित अनेक सदस्यों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
Average Rating
More Stories
अतिक्रमण पर कार्यवाही करने गए अकर्मण्य गाली से भागे, सक्षम अधिकारियों के चेहरे पर क्यों नज़र आई बेबसी, उदासीनता और लाचारी?
खड़गवां के तीन ग्राम पंचायतों की पुरानी मांग का स्वास्थ्य मंत्री ने किया भूमिपूजन, लगभग 08 करोड़ की लागत से बनेगा पक्का सड़क, पारा और टोला भी साय सरकार में नहीं रहेंगे पहुँचविहीन, प्रधानमंत्री जन मन योजना से हो रहा है काम – श्याम बिहारी जायसवाल
लाल साड़ी, माथे में सिंदूर और हाथ में तिरंगा लेकर सैकड़ों महिलाओं ने निकली सिंदूर यात्रा, स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा जिला अध्यक्ष यात्रा में हुई शामिल