
मगर अभी हाल ही में वन विभाग एस ई सी एल प्रबंधन एवं पुलिस प्रशासन ने अवैद्य कारोबारों पर लगाम कसने के लिए सख्त कदम लिया है, जहां जिला कोरिया में मौजूद सोनहत के अंतर्गत वन परिक्षेत्र देवगढ़ के दामुज गांव में सुरंग बनाकर अवैध रूप से कोयला उत्खनन की खबरें सुनने को मिल रही थीं, इस मामले पर गंभीरता बरतते हुए अवैध उत्खनन पर लगाम कसने एवं प्रतिबंध लगाने के उद्देश्य से वन विभाग, एस.ई.सी.एल. प्रबंधन और पुलिस बल सोनहत द्वारा संयुक्त तत्वाधान में अवैध रूप से संचालित सुरंगों को बंद करने का विधिवत प्लान तैयार कर 06 मार्च को 04 सुरंगों को चिन्हांकित कर बंद कराया गया है।
अपराधियों के खिलाफ जांच जारी है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि आगे कोई अप्रिय घटना घटित न हो। अवैध सुरंगों को बन्द कराने में वनमण्डल कोरिया के उच्च पदाधिकारियों के आदेशानुसार वन मंडल बैकुण्ठपुर कोरिया के मंगल साय सर्किल फॉरेस्ट ऑफिसर, एस.ई.सी.एल. बैकुण्ठपुर की ओर से धीरेन्द्र सिंह, मैनेजर (सर्वेयर) एवं पुलिस बल सोनहत द्वारा इस कार्यवाही को किया गया है।
Average Rating
More Stories
हनुमान जन्मोत्सव में विशाल शोभायात्रा, शोभायात्रा में उमड़ा भक्तों का सैलाब… शोभायात्रा हनुमान जी का राम जी के प्रति प्रेम, आस्था और भक्ति का परिचायक है, सनातन धर्म में हमारी परंपरा, संस्कृति और आस्था, जीवन रूपी यात्रा का मार्गदर्शक है: स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल
सुनील तिवारी मौत के मामले में जिला प्रशासन को विभाग के अभिमत का इंतजार लम्बा, जिला प्रशासन ने सीएमएचओ कार्यालय से मामले में मांगा है अभिमत
खड़गवां और चिरमिरी में जेडीएस सामान्य सभा की बैठक संपन्न, खर्च पर हुई आपत्ति तो मंत्री ने जांच के दिए निर्देश, तीन साल से निःशुल्क सेवा दे रहे कर्मचारियों की जेडीएस से नियुक्ति प्रस्ताव पास, तीन हजार होगा भुगतान