The YWN News

The YWN News

बिलासपुर में तीसरे श्रम अन्न केंद्र का शुभारंभ, मात्र 5 रुपए में श्रमिकों को मिलेगा भरपेट भोजन

Views: 1146
Spread the love
Read Time:5 Minute, 46 Second

  • बिलासपुर में तीसरे श्रम अन्न केंद्र का शुभारंभ, मात्र 5 रुपए में श्रमिकों को मिलेगा भरपेट भोजन

 

  • शनिचरी में शहीद वीर नारायण सिंह श्रम अन्न केंद्र की हुई शुरुआत

 

बिलासपुर, 25 मार्च 2025। श्रमिकों को किफायती और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शनिचरी, चांटीडीह के पुराने मंडी परिसर में तीसरे श्रम अन्न केंद्र का शुभारंभ किया गया। इस केंद्र का उद्घाटन विधायक सुशांत शुक्ला ने भक्त माता कर्मा जयंती के पावन अवसर पर किया। कार्यक्रम में महापौर, जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों और बड़ी संख्या में श्रमिकों की उपस्थिति रही।

इस केंद्र के माध्यम से पंजीकृत श्रमिकों को मात्र 5 रुपए में भरपेट भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। इस योजना से प्रतिदिन करीब 700 मजदूरों को लाभ मिलेगा। गौरतलब है कि इससे पहले वृहस्पति बाजार और तिफरा में पहले से दो श्रम अन्न केंद्र संचालित हो रहे हैं, जिनसे लगभग 1800 श्रमिकों को सस्ता और पौष्टिक भोजन मिल रहा है।

 

तीन महीने पहले की गई थी श्रमिकों द्वारा मांग

लोकार्पण के अवसर पर विधायक सुशांत शुक्ला ने कहा कि तीन महीने पहले चांटीडीह के श्रमिकों ने श्रमिक भोजन केंद्र की मांग की थी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन के निर्देश पर अल्प समय में इस केंद्र को शुरू किया गया। उन्होंने इलाके के श्रमिकों को बधाई देते हुए कहा कि यह योजना ट्रिपल इंजन सरकार (केंद्र, राज्य और स्थानीय प्रशासन) की एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि वे समय-समय पर अचानक निरीक्षण कर श्रमिकों के साथ भोजन करेंगे और गुणवत्ता बनाए रखने के लिए केंद्र संचालक को विशेष निर्देश दिए गए हैं।

महापौर और प्रशासनिक अधिकारियों का संबोधन

इस मौके पर महापौर श्रीमती पूजा विधानी ने भी समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि यह योजना मजदूर वर्ग के लिए बहुत उपयोगी साबित होगी। उन्होंने बताया कि सरकार गरीब और श्रमिक वर्ग को सशक्त बनाने के लिए लगातार नई योजनाएं ला रही है।

 

श्रम विभाग की सहायक आयुक्त श्रीमती ज्योति शर्मा ने कार्यक्रम में योजना की पृष्ठभूमि बताते हुए कहा कि अक्सर मजदूर सवेरे से ही चावड़ी में काम की तलाश में बैठ जाते हैं और कई बार बिना भोजन किए ही मजदूरी पर चले जाते हैं। इससे उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। इसे ध्यान में रखते हुए सरकार ने यह योजना लागू की, जिससे मजदूर मात्र 5 रुपए में पौष्टिक भोजन कर सकें और काम के लिए ऊर्जा प्राप्त कर सकें।

 

उन्होंने आगे बताया कि जो मजदूर भोजन केंद्र में नहीं आ सकते, वे टिफिन में भोजन पैक करवाकर भी ले जा सकते हैं। सरकार की यह मंशा है कि कोई भी श्रमिक भोजन से वंचित न रहे।

सुबह 8 से 11 बजे तक मिलेगा भोजन

श्रम निरीक्षक योशिता शर्मा ने श्रमिकों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी, वहीं सहायक श्रम पदाधिकारी आर.के. तम्हाने ने कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों और उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया।

 

श्रम अन्न केंद्र सुबह 8 बजे से 11 बजे तक खुला रहेगा ताकि श्रमिक काम पर जाने से पहले भोजन कर सकें। केंद्र पर साफ-सफाई और भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में लोग रहे मौजूद

इस शुभ अवसर पर पार्षद रूपाली गुप्ता, रेखा सूर्यवंशी, रानी देवांगन, रेखा पांडे, मनोरमा विजय यादव, पूर्व पार्षद विष्णु यादव सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, श्रमिक और शहरवासी उपस्थित थे।

इस योजना के तहत शहर के तीनों श्रम अन्न केंद्रों से रोजाना लगभग 1800 श्रमिकों को मात्र 5 रुपए में भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है, जो सरकार के श्रमिक हितैषी दृष्टिकोण को दर्शाता है। उम्मीद की जा रही है कि भविष्य में भी ऐसे और केंद्र खोले जाएंगे, जिससे और अधिक श्रमिकों को इस योजना का लाभ मिल सके।

 

मनमोहन पात्रे संपादक The YWN News

2017 से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत, दैनिक अखबार, सेटेलाइट न्यूज़ चैनल, राष्ट्रीय मासिक पत्रिका में कार्य करने का अनुभव B. Sc. Mathematics व पत्रकारिता में BJMC कि डिग्री। Journalist Manmohan Patre Chhattisgarh

You may have missed