The YWN News

The YWN News

CG Breaking : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधायक देवेंद्र यादव, तीन IPS समेत पूर्व IAS  के निवास पर CBI की छापेमारी…

Views: 1570
Spread the love
Read Time:3 Minute, 27 Second

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधायक देवेंद्र यादव, तीन IPS समेत पूर्व IAS  के निवास पर CBI की छापेमारी…

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भूपेश बघेल के रायपुर और भिलाई स्थित निवासों पर आज सुबह केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने छापेमारी की। यह कार्रवाई बहुचर्चित महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप मामले से जुड़ी बताई जा रही है।

CBI की कार्रवाई का विवरण

CBI की टीमों ने भूपेश बघेल के निवासों के अलावा तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों—आनंद छाबड़ा, अभिषेक पल्लव, और अरिफ शेख—तथा कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव और पूर्व आईएएस अधिकारी अनिल तुतेजा के परिसरों पर भी तलाशी ली।

भूपेश बघेल की प्रतिक्रिया

भूपेश बघेल ने इस कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर पोस्ट किया:

“अब CBI आई है। आगामी 8 और 9 अप्रैल को अहमदाबाद (गुजरात) में होने वाली AICC की बैठक के लिए गठित ‘ड्राफ्टिंग कमेटी’ की मीटिंग के लिए आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दिल्ली जाने का कार्यक्रम है। उससे पूर्व ही CBI रायपुर और भिलाई निवास पहुँच चुकी है।”

 

महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप मामला

महादेव ऑनलाइन बुक सट्टेबाजी ऐप एक ऐसा सिंडिकेट है जो अवैध सट्टेबाजी वेबसाइटों के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म प्रदान करता है, जिससे नए उपयोगकर्ताओं को जोड़ने, यूजर आईडी बनाने और बेनामी बैंक खातों के माध्यम से धन शोधन की सुविधा मिलती है। इस सट्टेबाजी घोटाले का अनुमानित मूल्य ₹6,000 करोड़ से अधिक है।

ईडी की पूर्व में की गई कार्रवाई

इससे पहले, 10 मार्च 2025 को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भिलाई स्थित बघेल के निवास पर छापेमारी की थी, जो उनके पुत्र चैतन्य बघेल से जुड़े एक कथित शराब घोटाले की जांच का हिस्सा थी। उस समय, लगभग ₹30 लाख नकद और कुछ दस्तावेज़ जब्त किए गए थे।

राजनीतिक प्रतिक्रियाएँ

कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने इस कार्रवाई को भाजपा सरकार की राजनीतिक प्रतिशोध की संज्ञा दी है। पूर्व उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव ने भी इसे राजनीतिक विरोधियों को परेशान करने का लक्षित प्रयास बताया है।

 

मनमोहन पात्रे संपादक The YWN News

2017 से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत, दैनिक अखबार, सेटेलाइट न्यूज़ चैनल, राष्ट्रीय मासिक पत्रिका में कार्य करने का अनुभव B. Sc. Mathematics व पत्रकारिता में BJMC कि डिग्री। Journalist Manmohan Patre Chhattisgarh

You may have missed