The YWN News

The YWN News

महादेव सट्टा एप मामले में सीबीआई की रेड खत्म, भूपेश बघेल ने भाजपा पर फिर साधा निशाना

Views: 3131
Spread the love
Read Time:4 Minute, 55 Second

रायपुर। महादेव सट्टा एप घोटाले की जांच को लेकर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर पर हुई सीबीआई की रेड अब खत्म हो चुकी है। लेकिन इस कार्रवाई के बाद प्रदेश की राजनीति में हलचल और तेज हो गई है। भूपेश बघेल ने एक बार फिर भाजपा पर निशाना साधते हुए दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी दौरे के लिए उनके खिलाफ यह छापेमारी की गई थी, ताकि प्रधानमंत्री के भाषण का “कंटेंट” तैयार किया जा सके।

पूर्व मुख्यमंत्री ने यह बयान अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दिया, जिसमें उन्होंने लिखा:

“CBI घर से चली गई है। प्रधानमंत्री जी का आगामी 30 तारीख को छत्तीसगढ़ में आगमन हो रहा है। इसलिए इन रेड के जरिए प्रधानमंत्री जी के भाषण का ‘कंटेंट’ तैयार किया जा रहा है।”

बघेल ने इसे राजनीतिक बदले की कार्रवाई करार दिया और कहा कि भाजपा सरकार विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए सीबीआई और ईडी जैसी केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है।

 

भूपेश बघेल ने फिर दोहराया – महादेव एप पर पहले ही हो चुकी थी सख्त कार्रवाई

पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी याद दिलाया कि कांग्रेस शासन के दौरान ही महादेव एप के खिलाफ सख्त कदम उठाए गए थे। उन्होंने बताया कि उनकी सरकार में:

✅ 74 एफआईआर दर्ज हुई थीं।

✅ 200 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

✅ 2000 से ज्यादा बैंक खाते सीज किए गए थे।

✅ गूगल को पत्र लिखकर एप को प्ले स्टोर से हटवाया गया था।

उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस सरकार इस घोटाले पर इतनी सख्त कार्रवाई कर चुकी थी, तो अब उन पर संरक्षण देने का आरोप लगाना पूरी तरह गलत और राजनीतिक चाल है।

 

सीबीआई की छापेमारी पर सवाल, बैग लेकर जाने का आरोप

भूपेश बघेल ने यह भी आरोप लगाया कि सीबीआई अधिकारी जब उनके रायपुर स्थित सरकारी आवास में दाखिल हुए तो उनके पास बैग थे। उन्होंने सवाल उठाया कि, “मेरी अनुपस्थिति में वे इन बैगों के साथ क्यों अंदर गए? कार्यकर्ताओं ने जब मीडिया के सामने बैग दिखाने की मांग की, तो इसे अस्वीकार कर दिया गया। यह पूरी तरह षड्यंत्र का संकेत देता है।”

उन्होंने कहा कि बिना किसी पूर्व सूचना के रायपुर और भिलाई स्थित उनके निवास पर छापा मारा गया, जो पूरी तरह अनुचित और अनधिकृत था।

 

ईडी पर भी उठाए सवाल, भाजपा पर लगाया षड्यंत्र का आरोप

भूपेश बघेल ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) पर भी निशाना साधते हुए कहा कि एजेंसी ने झूठी जानकारी फैलाई थी कि महादेव एप के मास्टरमाइंड सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल को दुबई में गिरफ्तार कर लिया गया है।

 

उन्होंने कहा, “ईडी ने दावा किया कि आरोपी पकड़े गए हैं, लेकिन कुछ दिनों बाद वे दुबई में शिवकथा कर रहे थे। इससे साफ है कि यह सिर्फ राजनीतिक षड्यंत्र है।”

भाजपा पर हमला करते हुए उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री जी छत्तीसगढ़ आ रहे हैं, इसलिए मेरे खिलाफ कार्रवाई करके उनके भाषण का ‘कंटेंट’ तैयार किया जा रहा है।”

 

कांग्रेस ने भी साधा निशाना

छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्षी नेताओं को बदनाम करने की कोशिश कर रही है।

उन्होंने कहा, “भूपेश बघेल को बार-बार सीबीआई और ईडी के जरिए परेशान करना सिर्फ उनकी छवि खराब करने की भाजपा की कोशिश है।”

मनमोहन पात्रे संपादक The YWN News

2017 से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत, दैनिक अखबार, सेटेलाइट न्यूज़ चैनल, राष्ट्रीय मासिक पत्रिका में कार्य करने का अनुभव B. Sc. Mathematics व पत्रकारिता में BJMC कि डिग्री। Journalist Manmohan Patre Chhattisgarh

You may have missed