The YWN News

The YWN News

मरीज को लेकर आ रही स्वास्थ्य मितानिन सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल

Views: 1544
Spread the love
Read Time:1 Minute, 44 Second

मरीज को लेकर आ रही स्वास्थ्य मितानिन सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल

गंभीर अवस्था में सिम्स बिलासपुर रिफर

मरवाही थाना क्षेत्र के ग्राम लोहारी में हुआ सड़क हादसा

 

गौरेला पेंड्रा मरवाही : जिले के ग्राम चंगेरी की स्वास्थ्य मितानिन सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गई है मितानिन पेट दर्द से पीड़ित एक मरीज को मरवाही स्वास्थ्य केंद्र ला रही थी जहां वह एक रोड एक्सीडेंट में बुरी तरह घायल हो गई। घायल मिटाने की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे सिम्स बिलासपुर रेफर किया है।

इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार सुशीला केवट निवासी चगेरी उम्र लगभग 40 (स्वास्थ्य मितानिन) जो कि पेट दर्द की मरीज को मोटर साइकिल में लेकर मरवाही अस्पताल आ रही थी । नगर पंचायत मरवाही के लोहारी बस स्टैंड में तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमें सुशीला का एक पैर पूरी तरह से क्रश हो गया तथा दूसरी महिला भी गंभीर रूप से घायल हो गईं। जिसे मरवाही अस्पताल लाया गया। गंभीर स्थिति को देखते हुए तुरंत सिम्स बिलासपुर रेफर कर दिया गया।

ईश्वर प्रसाद कैवर्त ( जिला ब्यूरो प्रमुख GPM )

ईश्वर प्रसाद कैवर्त ( जिला ब्यूरो प्रमुख : गौरेला पेंड्रा मरवाही The YWN News ) पता: कओशल प्रसाद, ग्राम - सेखवा, पोस्ट-कोटमी कला, सेखवा, बिलासपुर, छत्तीसगढ़ - 495119

You may have missed