मरीज को लेकर आ रही स्वास्थ्य मितानिन सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल
गंभीर अवस्था में सिम्स बिलासपुर रिफर
मरवाही थाना क्षेत्र के ग्राम लोहारी में हुआ सड़क हादसा
गौरेला पेंड्रा मरवाही : जिले के ग्राम चंगेरी की स्वास्थ्य मितानिन सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गई है मितानिन पेट दर्द से पीड़ित एक मरीज को मरवाही स्वास्थ्य केंद्र ला रही थी जहां वह एक रोड एक्सीडेंट में बुरी तरह घायल हो गई। घायल मिटाने की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे सिम्स बिलासपुर रेफर किया है।

इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार सुशीला केवट निवासी चगेरी उम्र लगभग 40 (स्वास्थ्य मितानिन) जो कि पेट दर्द की मरीज को मोटर साइकिल में लेकर मरवाही अस्पताल आ रही थी । नगर पंचायत मरवाही के लोहारी बस स्टैंड में तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमें सुशीला का एक पैर पूरी तरह से क्रश हो गया तथा दूसरी महिला भी गंभीर रूप से घायल हो गईं। जिसे मरवाही अस्पताल लाया गया। गंभीर स्थिति को देखते हुए तुरंत सिम्स बिलासपुर रेफर कर दिया गया।
Average Rating
More Stories
खड़गवां के तीन ग्राम पंचायतों की पुरानी मांग का स्वास्थ्य मंत्री ने किया भूमिपूजन, लगभग 08 करोड़ की लागत से बनेगा पक्का सड़क, पारा और टोला भी साय सरकार में नहीं रहेंगे पहुँचविहीन, प्रधानमंत्री जन मन योजना से हो रहा है काम – श्याम बिहारी जायसवाल
लाल साड़ी, माथे में सिंदूर और हाथ में तिरंगा लेकर सैकड़ों महिलाओं ने निकली सिंदूर यात्रा, स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा जिला अध्यक्ष यात्रा में हुई शामिल
ट्रेडिंग के नाम पर पैसा डबल करने का झांसा देकर ठगी करने वाले पिता पुत्र के खिलाफ शिकायत…