The YWN News

The YWN News

Chhattisgarh News : स्वास्थ्य कर्मी आरती यादव को दी गई श्रद्धांजलि..

स्वास्थ्य कर्मी आरती यादव

Views: 1320
Spread the love
Read Time:2 Minute, 37 Second

स्वास्थ्य कर्मी आरती यादव को दी गई श्रद्धांजलि

The YWN News | www.theywn.in

बिलासपुर,18 मई : छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण कर्मचारी संघ द्वारा शनिवार को कोन्हेर गार्डन में एक शोकसभा का आयोजन किया गया, जिसमें स्वास्थ्य विभाग की कर्मठ और समर्पित कर्मचारी स्वर्गीय आरती यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। आरती यादव ने कथित तौर पर लगातार मानसिक प्रताड़ना से आहत होकर आत्महत्या जैसा हृदयविदारक कदम उठाया, जिससे स्वास्थ्य विभाग सहित पूरे समाज में शोक की लहर दौड़ गई है।

सभा में संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी  माजिद अली ने कहा कि “स्वास्थ्यकर्मी सीमाओं के भीतर रहकर उसी जज्बे से सेवा करते हैं, जैसे सैनिक सीमाओं की रक्षा करते हैं। आरती यादव ने पूरी निष्ठा से अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया, परंतु उन्हें जो मानसिक प्रताड़ना सहनी पड़ी, वह अत्यंत पीड़ादायक और दुर्भाग्यपूर्ण है।”

सीएचओ संघ के प्रदेशाध्यक्ष प्रफुल्ल पाल ने अपनी शोक संवेदना में कहा कि इस मामले में दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर सख्त न्यायिक कार्रवाई की जानी चाहिए। वहीं स्वास्थ्य कर्मचारी संघ (NHM) के प्रांतीय संयोजक श्री अनिल गढ़ेवाल ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन देते हुए कहा कि संगठन हर स्तर पर उनके साथ खड़ा है।

शोकसभा में डॉ. अनिल सक्सेना,  योगेश , पुरुषोत्तम मरकाम, वृषभानु, विनोद मरावी, पूजा सिंहा, आरती पटेल सहित बड़ी संख्या में स्वास्थ्यकर्मी, सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।सभा के अंत में दो मिनट का मौन रखकर स्वर्गीय आरती यादव की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। कार्यक्रम का संचालन छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण कर्मचारी संघ द्वारा किया गया।

मनमोहन पात्रे संपादक The YWN News

2017 से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत, दैनिक अखबार, सेटेलाइट न्यूज़ चैनल, राष्ट्रीय मासिक पत्रिका में कार्य करने का अनुभव B. Sc. Mathematics व पत्रकारिता में BJMC कि डिग्री। Journalist Manmohan Patre Chhattisgarh

You may have missed