मुंगेली में बड़ी कार्रवाई: ऑपरेशन बाज के तहत 45 किलो गांजा के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार
मुंगेली, 24 मई 2025: मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन में चलाए जा रहे “ऑपरेशन बाज” के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 4 अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 45 किलोग्राम गांजा, एक कार और 5 मोबाइल फोन जप्त किए गए हैं।
थाना सरगांव में आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 53/2025, धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
अभियान की सफलता में पुलिस अधिकारियों की भूमिका
पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा और उप पुलिस अधीक्षक नवनीत पाटिल के मार्गदर्शन में सायबर सेल मुंगेली और थाना सरगांव की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की।
गिरफ्तार आरोपी
- विरेन्द्र कुमार यादव – ग्राम चोरभट्ठी, थाना पथरिया, जिला मुंगेली (छ.ग.)
- मोनू कुशवाह – मूल निवासी जिला भिंड (म.प्र.), वर्तमान पता जांजगीर
- महेन्द्र क्षत्री – जिला कालीहांडी (उड़ीसा)
- श्रीराम कुर्रे – ग्राम कुटराबोड़, जिला जांजगीर-चांपा
जप्त संपत्ति:
- मादक पदार्थ गांजा: 45 किलोग्राम (कीमत लगभग ₹4,50,000)
- डिजायर कार (सीजी-11 बीके-8355): ₹6,50,000
- 5 नग एंड्रॉइड मोबाइल
- कुल जुमला संपत्ति: ₹11 लाख
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। अन्य तस्करों और नेटवर्क की जांच भी जारी है।
मुंगेली पुलिस का यह अभियान मादक पदार्थों की अवैध तस्करी के खिलाफ सख्त कदम की मिसाल पेश करता है।
Average Rating
More Stories
बिलासपुर में अवैध शराब कारोबारियों पर आबकारी विभाग की छापामार कार्रवाई,307 लीटर महुआ शराब एवं 1750 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त, 5 आरोपी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ी गानों में बढ़ती अश्लीलता पर बवाल, थाने में शिकायत। गायकों और यूट्यूब चैनलों की सूची सौंपकर कार्रवाई की मांग।
मीडियाकर्मी और उनके पिता से मारपीट करने वाले आरोपियों का मोहल्ले में निकाला गया जुलूस, उठक-बैठक..