छत्तीसगढ़ी गानों में अश्लीलता पर बवाल, कलाकारों और यूट्यूब चैनलों के खिलाफ थाने में शिकायत
रायपुर (छत्तीसगढ़): छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक मूल्यों पर एक बार फिर खतरा मंडराता नजर आ रहा है। प्रदेश में तेजी से वायरल हो रहे अश्लील गानों ने एक नई बहस को जन्म दे दिया है। स्थानीय संस्कृति को ठेस पहुंचाने वाले गानों और उनके निर्माताओं के खिलाफ लोगों में जबरदस्त आक्रोश है।
गुरुवार को बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता, स्थानीय कलाकार और युवाओं ने रायपुर के सिविल लाइन थाना पहुँचकर एक शिकायत दर्ज कराई। इस शिकायत में उन्होंने यूट्यूब और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे छत्तीसगढ़ी अश्लील गानों की एक विस्तृत सूची सौंपी है। साथ ही गायकों, संगीतकारों, चैनल मालिकों और निर्माताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
क्या है पूरा मामला?
प्रदेश के यूट्यूब चैनलों और म्यूजिक एलबमों में इन दिनों तेजी से ऐसे गाने अपलोड हो रहे हैं, जिनमें द्विअर्थी संवाद, अश्लील शब्द और भद्दे इशारे शामिल हैं। इससे छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक पहचान को गहरा धक्का लग रहा है। युवाओं और बच्चों पर इसका विपरीत असर पड़ रहा है।
अश्लील गानों के आरोपियों की सूची जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ।
शिकायतकर्ताओं ने जिन गानों और कलाकारों के नाम सौंपे हैं, उनमें प्रमुख नाम इस प्रकार हैं:
(1) दूरी के बड़े बड़े हे-गायक किशन सेन – चैनल-किसन पूनम
(2) दबा बल्लू-गायक-किशन सेन- चैनल राजश्री
(3) चुम्मा लेहँव पोटार के-गायक शशि रंगीला- चैनल-शशि रंगील
(4) सरपंच के आडर हे टूरी ल धँसाय ल कहिसे रे-गायक-पिक्कू ग्वाला-चैनल-आर के.साहू
(5) काय आईटम हेरे-गायक कैलाश साहू- चैनल-के. के. कैसेट
(6) कोन जघा ल मारिच बिछी-चंपा निषाद चैनल-avm gana
(7) सफाचट डलवाले भौजी-गायक-रूप चंद नारंग- चैनल-सुखी बर्वे
(8) तोर चिमनी म बाती मोटहा है-पिक्कू ग्वाला- चैनल-सुखी बर्वे
(9) ए वो ईटावाली तोर भठ्ठा हे गरम-तीजू नारंग- चैनल-तीजू नारंग
(10) चराचर बनही/आगर आनंद- चैनल मिक्सींग पोईट बिरकोना
(11) चाकर हे तोर साईलेंसर सत्या बाँधे चैनल के. के. कैसेट
(12) चढ़ती मोर जवानी के आना मजा तैय मार ले-मोंगरा विश्वकर्मा- चैनल-रंगमंच
(13) बने पेल के डार तो गन्ना ल रे रूपचंद नारंग- चैनल-RDN MUSIC
(14) करीया भांटा सही डऊका/मोंगरा विश्वकर्मा- चैनल-राजकुमार खटकर आफिसिएल
(15) सतनामी डउका-गायक- लहरे दिवाना- चैनल-ms music
(16) नल्ला मे डाल के अंडी तेल-गायक-अजय गायकवाड़-चैनल डहरिया म्यूजिक
(17) एक घाव म रानी-मोंगरा विश्वकर्मा सुमित देवांगन
(18 आना हाथ म घरके-गायक-आगर आनंद- चैनल-सुरमोहनी
(19) डारन दे मोला मन भरके-गायक-कार्तिक साहू-चैनल-आशिर्वाद
(20) सनसना के गायक-दानी साहू- चैनल-सुखी बर्वे
(21) डबरा कोती पेलवाबे गायक-राजू साहू – चैनल-सुखी बर्वे
(22) तोर होल्डर में टेस्टर घुसावन दे-गायक, भूपेंद्र डहरिया, कामिनी साहू – चैनल-एम.एस. म्यूजिक
(23) माल के बेटा ममा कहत हे-गायक विरेंद्र विश्वकर्मा- चैनल-सुखी बर्वे
(24) तोर परिया खेत जोतवाले-गायक-आगर आनंद- चैनल-रंगील म्यूजिक
(25) सारा बेटा मन हरवा दिन रे-गायक-विजय मनहर- चैनल-सुरमोहनी स्टुडियो
(25) कोन मारे बंबू-गायक शिवकुमार तिवारी- चैनल-चंदन म्यूजिक
(26) लम्बा भुट्टा गायक-आगर आनंद – चैनल-रंगीत म्यूजिक
(27) जवान हस तहूँ-गायिका मिरा त्रिपाठी चैनल-आर्शियन म्यूजिक
(28) माल माल टूरा मन चिल्लावत हैं गायक- प्रताप भारद्वाज-चैनल-प्रताप म्यूजिक
(29) दना दन छुए मा रे-गायक रज्जू मनचला- चैनल-बली साहू
(30) चोदू बनावत हे-गायक-लहरे दिवाना- चैनल-दिलमोहनी म्यूजिक
(31) लवड़ा टूरी- चैनल-jm music song
(32) ऊपर वाला हिस्सा तोर-गायक प्रशान्त विश्वकर्मा – चैनल-प्रशांत विश्वकर्मा आफिसिएल
जनता की मांग
शिकायत में स्पष्ट रूप से यह कहा गया है कि इन गानों से समाज में अश्लीलता और गंदगी फैल रही है। युवा पीढ़ी गलत दिशा में जा रही है। शिकायतकर्ताओं ने प्रशासन से अपील की है कि ऐसे चैनलों को ब्लॉक किया जाए और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो।
क्या कहती है कानून व्यवस्था?
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, साइबर क्राइम सेल, और राज्य पुलिस को इस मामले में सख्ती दिखाने की ज़रूरत है। यूट्यूब जैसे प्लेटफार्मों पर सेंसर न होने की वजह से यह गंदगी और अधिक फैल रही है।
हमारी अपील
The YWN News समाज के हर नागरिक से अपील करता है कि छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक गरिमा को बनाए रखने के लिए ऐसे गानों और कंटेंट का बहिष्कार करें। अपनी युवा पीढ़ी को सकारात्मक दिशा में ले जाने के लिए हमें मिलकर प्रयास करना होगा।
अगर आप भी अश्लील गानों के खिलाफ आवाज उठाना चाहते हैं, तो इस खबर को साझा करें और अपने विचार नीचे कमेंट में बताएं।
Average Rating
More Stories
Chhattisgarh : बरगद के पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी… पुलिस जांच जारी
जच्चा-बच्चा की सेहत के लिए कोरिया जिले में मनाया गया पीएमएसएमए दिवस, यदि मिलेगा सही पथ, तो जच्चा-बच्चा रहेगा स्वस्थ’ थीम पर आधारित रहा आयोजन
सुगम और समावेशी निर्वाचन के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने पिछले तीन महीनों में शुरू किए 18 नए नवाचार