The YWN News

The YWN News

*मीडिया कर्मियों के लिए भी पहली बार डाक मतपत्र की सुविधा*

Views: 572
Spread the love
Read Time:2 Minute, 7 Second

*चुनाव कार्य में लगे अधिकारी डाक मतपत्र के लिए दें आवेदन*

*मीडिया कर्मियों के लिए भी पहली बार डाक मतपत्र की सुविधा*

बिलासपुर, 10 अप्रैल 2024/ लोकसभा चुनाव से संबंधित विभिन्न कार्यों का दायित्व संभाल रहे अधिकारी कर्मचारी भी डाक मतपत्र के जरिए अपने मताधिकार का उपयोग कर सकते हैं। ऐसे कर्मचारी ड्यूटी आदेश और एपिक कार्ड के साथ जिला निर्वाचन कार्यालय के डाक मतपत्र शाखा में आवेदन कर सकते हैं। फिलहाल डाक मतपत्र शाखा मंथन सभाकक्ष के ऊपर हाल में संचालित किया जा रहा है। शाखा के नोडल अधिकारी एवं संयुक्त कलेक्टर प्रवेश पैकरा ने बताया कि मतदान दल के अलावा भी बहुत से कर्मचारी चुनाव संबंधी विभिन्न कार्यों को अंजाम देते हैं। इनमें माइक्रो आब्जर्वर, सेक्टर ऑफिसर, एसएसटी, एफएसटी आदि शामिल हैं। वे डाक मतपत्र अथवा ईडीसी के जरिए अपना मतदान कर सकते हैं। उन्होंने बतायाकि चुनाव आयोग द्वारा पहली दफा मीडिया कर्मियों के लिए भी डाक मतपत्र की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। आयोग से प्राधिकार पत्र प्राप्त मीडिया कर्मी इसके लिए पात्र हैं। जनसंपर्क विभाग को इसके लिए नोडल बनाया गया है। उन्होंने सभी विभाग प्रमुखों को पत्र जारी कर अपने मातहत अधिकारी कर्मचारियों को इसके लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए हैं। मतपत्र शाखा में जरूरी मार्गदर्शन के लिए सहायक नोडल अधिकारी झील जायसवाल सतत रूप से उपलब्ध रहेंगे।

रज्जब खान ( संवाददाता बिलासपुर )

The YWN News पोर्टल Digital भारत का सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट्स पाने के लिए जुड़िए हमारे साथ.. 6262580560

You may have missed