सिरगिट्टी पुलिस द्वारा की गई वैधानिक कार्यवाही।
आरोपी पीडिता को रास्ते मे अकेला पाकर करता था छेडछाड।
प्रकरण के आरोपी को तत्काल लिया गया हिरासत में।
आरोपी को रिमाण्ड पर भेजा गया जेल।
नाम आरोपी – दीपक ध्रुव पिता शिव कमल सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी नयापारा गणेश नगर सिरगिट्टी थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर (छ.ग.)
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी द्वारा दिनांक 12.04.2024 को थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी नाबलिग पुत्री को मोहल्ले का दीपक ध्रुव माह जुलाई 2023 से परेशान कर रहा है, स्कूल से घर आते वक्त भी गली के पास आकर तुमसे प्यार करता हूॅ बोलते हुये हाथ पकड लिया था तथा घर के मोबाईल नम्बर 9827976635 मे मैसेज कर बात करने बोलता था और अपने हाथ का कलाई काट कर इंस्टाग्राम मे फोटो भेजता था दिनांक 08.04.2024 को भी प्रार्थी के पुत्री को देख कर ईशारा कर रहा था जिस पर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना कार्यवाही मे लिया गया प्रकरण के आरोपी दीपक धु्रव निवासी नयापारा गणेश नगर की पतासाजी कर थाना लाकर कडाई से पूछताछ करने पर पीडिता के साथ अपराध घटित करना स्वीकार किया। प्रकरण के आरोपी के विरूध्द धारा सदर का अपराध घटित करने पाये जाने से विधिवत् गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना से वारिसान को अवगत कराकर आज दिनांक 13.04.2024 को माननीय न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिट्टी निरीक्षक भारती मरकाम, प्र.आर. 84 विरेन्द्र धनकार, आरक्षक बृजनंदन साहू एवं श्याम साहू की अहम भूमिका रही।
Average Rating
More Stories
केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू के निजी सचिव नितेश साहू की सीएसपी ने पकड़ी गिरेहबा हुई धक्का-मुक्की, पुलिस के रवैये पर बवाल..
बिलासपुर समाचार : कई थानों के बदले गए प्रभारी.. किसको मिली कहां की जिम्मेदारी…कई निरीक्षकों को पुलिस लाइन से थानों की कमान देखें..
10 नक्सलियों के शव लेकर कैप लौटे जवान