रायपुर। रायपुर के चर्चित बिरयानी सेंटर के दो कर्मचारियों की मौत हो गयी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।मामला रायपुर के अशोका बिरायानी सेंटर का है। रायपुर के लाभांडी में अशोका बिरयानी का सेंटर है। जानकारी के मुताबिक बिरयानी सेंटर में साफ-सफाई का काम हो रहा था।
इसी दौरान अशोका बिरयानी सेंटर के मैनेजर अपने ही दो कर्मचारी को गटर टैंक की सफाई के लिए उतार दिया। दो कर्मचारी गटर में उतारे और फिर गटर में फंस गए। काफी मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाला गया। इस दौरान दोनों बेहोश थे, तत्काल उन्हें वी केयर हॉस्पिटल भेजा गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित किया गया।
पुलिस के मुताबिक एक मृतक धमतरी का और दूसरा जांजगीर जिला का रहने वाला है। जानकारी के मुताबिक मृतक में एक नाम डेविड साहू पिता यशवंत राम उम्र 19 साल निवासी खामहरिया जिला धमतरी है, जबकि दूसरा नीलकुमार पटेल पिता जगदीश पटेल उम्र 30 साल निवासी खुटादरहा जांजगीर – जिला जांजगीर है।
Average Rating
More Stories
Chhattisgarh : ग्राम सचिव संघ के शासकीय करण की मांग का छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने किया समर्थन..
CG News : बाइक चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली करना पड़ा भारी, थाना प्रभारी और प्रधान आरक्षक निलंबित
नगरपालिक निगम चिरमिरी के वार्ड क्रमांक 34 के पार्षद राहुल भाई पटेल ने कलेक्टर महोदय, जिला एमसीबी को पत्र लिखकर भीषण गर्मी में नगरपालिक निगम और पीएचई के संयुक्त प्रयास से नगरपालिक निगम द्वारा करवाए गए लगभग 4.50 करोड़ के पाइप लाइन के कार्य में पानी सप्लाई की मांग की है