रायपुर/बस्तर-राजेश सिंह राणा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, क्रेडा का दिनांक 27.04.2024 को बस्तर प्रवास के दौरान जिला-कांकेर के ग्राम-तारसगांव एवं लखनपुरी में जल जीवन मिशन अंतर्गत स्थापित संयंत्रों का औचक निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान कंट्रोलर खराब होने के कारण पानी ओवर फ्लो होना, फाउण्डेशन की फ्लोरिंग धंस जाना, अर्थिग कार्य निविदा के मापदण्डानुसार नहीं करना एवं फाउण्डेशन में मिट्टी बैंक फिलिंग नहीं करना इत्यादि कमियों पाई गई। श्री राणा द्वारा निरीक्षण स्थल पर ही स्थापनाकर्ता इकाईयों को सुधार करते हुये निविदा के मापदण्डानुसार संयंत्र स्थापना करने के सख्त निर्देश दिये गये। साथ ही क्रेडा के उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को पाई गई कमियों को इकाई से समन्वय करते हुये आवश्यक सुधार कार्य करने के निर्देश दिये गये। तत्पश्चात् उनके द्वारा ग्राम रतेसरा एवं ग्राम कोकपुर में सौर सुजला योजना अंतर्गत स्थापित सोलर पंपों का निरीक्षण किया गया एवं हितग्राहियों से पंपों के उपयोग के संबंध में जानकारी ली गई।
तत्पश्चात् जिला-कोण्डागांव के ग्राम खाले मुरवेंड में हतग्राही श्री इंद्रा राम सलाम एवं ग्राम-जोबा में हितग्राही श्री धनुराम बघेल के यहां सौर सुजला योजना अंतर्गत स्थापित सोलर पंपों का निरीक्षण किया गया एवं हितग्राहियों से पंपों के सुचारू संचालन एवं उपयोगिता के संबंध में जानकारी ली गई, एवं पंप में किसी भी प्रकार के खराबी आने पर क्रेडा के टोल फ्री नंम्बर-18001234591 में कॉल करके शिकायत दर्ज कराने के संबंध में जानकारी दी गई। इस संबंध में हितग्राहियों द्वारा पंपों के संचालन के संबंध में संतुष्टि व्यक्त की गई। श्री राणा द्वारा निरीक्षण के दौरान क्रेडा के अधिकारियों/कर्मचारियों को क्रेडा के विभिन्न परियोजना अंतर्गत चल रहे कार्य जैसे-जल जीवन मिशन, सौर सुजला योजना, सोलर हाई मॉस्ट संयंत्र, सोलर पॉवर प्लांट एवं अन्य संयंत्रों के स्थापना के दौरान सतत् स्थल निरीक्षण करते हुये निविदा के मापदण्डानुसार गुणवत्ता सुनिश्चित कराते हुये कार्य ससमय पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये।
Average Rating
More Stories
केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू के निजी सचिव नितेश साहू की सीएसपी ने पकड़ी गिरेहबा हुई धक्का-मुक्की, पुलिस के रवैये पर बवाल..
रायपुर दक्षिण में जीत पर बोले मुख्यमंत्री, प्रचंड जीत राज्य सरकार के कार्यों पर जनता की मुहर, कांग्रेस को जितने मत नहीं मिले उससे ज्यादा मतों से भाजपा की विजय,
दक्षिण विधानसभा की जनता ने बताया विष्णु का सुशासन ही उनकी पहली पसंद – श्यामबिहारी जायसवाल, दक्षिण विधानसभा उपचुनाव प्रभारी श्री जायसवाल ने किया मंडल अध्यक्ष बूथ अध्यक्ष सहित सभी कार्यकर्ताओं ,पदाधिकारीगण का आभार