बंजर धरती को हरियाली में बदल देता है,पटेल मरार समाज- त्रिलोक चंद्र श्रीवास( बेलतरा क्षेत्र के लोफंदी में शाकंभरी माता जयंती महोत्सव कार्यक्रम संपन्न)
बिलासपुर ( The YWN News) : सुखे बंजर धरती को भी अपने मेहनत और पसीने के दम पर हरियाली में बदल देता है, पटेल मरार समाज, पटेल मरार समाज अत्यंत सीधा-साधा सरल और श्रम साधक समाज है, माता शाकंभरी जिस प्रकार से पूरी दुनिया को हरा भरा और उर्वरा शक्ति से परिपूर्ण किया था, उनके वंशजों पटेल मरार समाज ने भी धरती को हरे भरे रखने में कोई कसर नहीं छोड़ा है,
पटेल मरार समाज हमारा अपना है आपसे हमारे पारिवारिक संबंध है और पारिवारिक संबंध निभाने में कभी कोई कमी नहीं होगी, यह बातें बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम लोफंदी में आयोजित माता शाकंभरी महोत्सव के अवसर पर कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास राष्ट्रीय समन्वयक -अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी प्रभारी प्रदेश कांग्रेस कमेटी उत्तर प्रदेश एवं गुजरात, ने मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किया,
इस अवसर पर स्वागत भाषण समाज के अध्यक्ष श्री मनहरण पटेल, पूर्व जनपद सदस्य, ने एवं आभार युवा नेता मुकेश पटेल ने व्यक्त किया, कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे भाजपा नेता पंडित सुरेंद्र पांडे, कौशल श्रीवास्तव जनक पांडे एवं सम्राट शुक्ला ने भी संबोधित किया, इस अवसर पर कामता श्रीवास श्यामंता श्रीवास मुकेश पटेल प्रमोद पटेल सहित पटेल मरार समाज के एवं अन्य समाजों के सैकड़ो लोग उपस्थित थे.
Average Rating
More Stories
केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू के निजी सचिव नितेश साहू की सीएसपी ने पकड़ी गिरेहबा हुई धक्का-मुक्की, पुलिस के रवैये पर बवाल..
रायपुर दक्षिण में जीत पर बोले मुख्यमंत्री, प्रचंड जीत राज्य सरकार के कार्यों पर जनता की मुहर, कांग्रेस को जितने मत नहीं मिले उससे ज्यादा मतों से भाजपा की विजय,
दक्षिण विधानसभा की जनता ने बताया विष्णु का सुशासन ही उनकी पहली पसंद – श्यामबिहारी जायसवाल, दक्षिण विधानसभा उपचुनाव प्रभारी श्री जायसवाल ने किया मंडल अध्यक्ष बूथ अध्यक्ष सहित सभी कार्यकर्ताओं ,पदाधिकारीगण का आभार