The YWN News

The YWN News

छत्तीसगढ़ बड़ी संख्या में 35 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण , 1-1 लाख के तीन इनामी नक्सली भी शामिल

Views: 432
Spread the love
Read Time:13 Minute, 47 Second

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में लोन वर्राटू से प्रभावित होकर तीन इनामी नक्सलियों सहित 35 माओवादियों ने सरेंडर किया है। इन नक्सलियों ने रविवार को एसपी दंतेवाड़ा गौरव राय की मौजूदगी में सरेंडर किया है। सरेंडर करने वाले नक्सलियों में तीन नक्सली 1-1 लाख रुपये के इनामी हैं।

एसपी श्री राय के नेतृत्व में जिले में नक्सल उन्मूलन अभियान “पुनर्वास नीति” के तहत कुछ भटके हुए माओवादियों को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। जिसके तहत नक्सल पुनर्वास नीति का व्यापक प्रचार-प्रसार गांव- गांव में किया जा रहा है। जिसके प्रभावित होकर बड़ी संख्या में नक्सली कैडर आत्मसमर्पण कर रहे हैं। नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा और उनके शोषण, अत्याचार तथा स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा से तंग आकर नक्सलवाद की ओर भटके युवा अब समाज के मुख्यधारा में जुड़ रहे हैं।

एसपी गौरव राय के समक्ष किया आत्मसमर्पण

जिसके तहत 35 नक्सलियों ने एसपी गौरव के समक्ष 5 मई को आत्मसमर्पण कर दिया है। इन सभी 35 आत्मसमर्पित माओवादियों में से 25 नक्सलियों को डीआरजी बल दन्तेवाड़ा ने, 6 माओवादियों को आरएफटी सीआरपीएफ और 4 माओवादियों को 111वीं वाहिनी सीआरपीएफ दन्तेवाड़ा के द्वारा आत्मसमर्पण कराने में विशेष योगदान रहा है। इसके साथ ही जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ ने सभी भटके हुए नक्सलियों से अपील किया है कि, हिंसा की धारा छोड़कर समाज की मुख्यधारा से जुड़ने के लिए निकटतम थाना अथवा कैंप में सम्पर्क करें और क्षेत्र के विकास में अपना अमूल्य योगदान दे।

एसपी बोले- छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पुनर्वास योजना के तहत मिलेंगी सुविधाएं

बातचीत के दौरान दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने कहा कि, आत्मसमर्पित नक्सलियों को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पुनर्वास योजना के तहत 25-25 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि एवं पुनर्वास योजना के तहत मिलने वाले सभी प्रकार के सुविधाएं दी जाएगी। आपको बता दें कि, लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 180 ईनामी माओवादी सहित कुल 796 माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं।

सरेंडर करने वाले नक्सली हैं-

1. बामन करटाम (1 लाख का इनामी, जियाकोड़ता पंचायत मिलिषिया प्लाटून कमाण्डर ) पिता स्व. सोमडू करटाम उम्र 39 वर्ष जाति मुरिया निवासी ऐटेपाल पोनाड़पारा थाना कुआकोण्डा जिला दन्तेवाड़ा।

2. कुमारी कुम्मे लेकाम (1 लाख का इनामी हुर्रेपाल पंचायत केएएमएस अध्यक्ष) पिता स्व. सुक्कु लेकाम उम्र लगभग 35 वर्ष निवासी हुर्रेपाल नयापारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर।

3. भीमा कुंजाम ( 1 लाख का इनामी अरनपुर पंचायत सीएनएम अध्यक्ष ) पिता कोसा कुंजाम उम्र लगभग 28 वर्ष जाति मुरिया निवासी अरनपुर बण्डीपारा थाना अरनपुर जिला दन्तेवाड़ा।

4. हुर्रेपाल पंचायत कृषि शाखा सदस्य देवा उर्फ काटुम मुचाकी पिता स्व. बोड़ा मुचाकी उम्र लगभग 20 वर्ष निवासी एटेपाल थाना मिरतुर जिला बीजापुर।

5. हुर्रेपाल पंचायत केएएमएस सदस्य जोगो बारसे पति मासो बारसे उम्र लगभग 35 वर्ष निवासी पोरोवाड़ा मुचाकी पारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर।

6. हुर्रेपाल पंचायत केएएमएस सदस्या श्रीमती बुदी उर्फ बुधरी हपका पति सीनू उम्र लगभग 40 वर्ष निवासी एटेपाल थाना मिरतुर जिला बीजापुर।

7. हुर्रेपाल पंचायत सीएनएम सदस्या कुमारी पायके मुचाकी पिता स्व. हांदा मुचाकी उम्र लगभग 26 वर्ष निवासी हुर्रेपाल पटेलपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर।

8. हुर्रेपाल पंचायत शिक्षा शाखा सदस्य सन्तू उर्फ माडो वेट्टी पिता मंगू वेट्टी उम्र लगभग 32 वर्ष निवासी एटेपाल थाना मिरतुर जिला बीजापुर।

9. हुर्रेपाल पंचायत मलिषिया प्लाटून ‘‘ए‘‘ सेक्शन सदस्य मनकु उर्फ डेडा बारसा पिता स्व. दषरू बारसा उम्र लगभग 30 वर्ष निवासी हुर्रेपाल छिन्दपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर।

10. हुर्रेपाल पंचायत मिलिषिया प्लाटून ‘‘ए‘‘ सेक्षन सदस्य फुलसिंह उर्फ झिटका मडकाम पिता स्व. मोती राम उम्र लगभग 30 वर्ष निवासी हुर्रेपाल स्कूलपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर।

11. हुर्रेपाल पंचायत मिलिषिया कंपनी सदस्य सुखराम उर्फ चिण्ड्रा कोरसा पिता स्व. मासा उर्फ लख्खू कोरसा उम्र लगभग 30 वर्ष निवासी एटेपाल थाना मिरतुर जिला बीजापुर।

12. हुर्रेपाल पंचायत मिलिषिया कंपनी सी सेक्षन कमाण्डर बोटी उर्फ मारो मुचाकी पिता स्व. कोसा मुचाकी उम्र लगभग 25 वर्ष निवासी हुर्रेपाल स्कूलपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर।

13. हुर्रेपाल पंचायत मिलिषिया कंपनी सदस्य राजेष उर्फ राजेन्द्र मुचाकी पिता स्व. भीमा मुचाकी उम्र लगभग 25 वर्ष निवासी पोरोवाड़ा थाना मिरतुर जिला बीजापुर।

14. हुर्रेपाल पंचायत शिक्षा शाखा सदस्य मासू बारसा पिता स्व. सोमडू बारसा उम्र लगभग 30 वर्ष निवासी पोरोवाड़ा मुचाकीपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर।

15. हुर्रेपाल पंचायतपंच कमेटी सदस्य सुखराम उर्फ गुड़िया मुचाकी पिता जोगा मुचाकी उम्र लगभग 30 वर्ष निवासी पोरोवाड़ा मुचाकीपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर।

16. हुर्रेपाल पंचायत कृषि शाखा सन्नू उर्फ मड्डा मड़काम पिता स्व. मंगू मुचाकी उम्र लगभग 59 वर्ष निवासी हुर्रेपाल पटेलपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर।

17. राकेष उर्फ गुट्टा मड़काम पिता सन्नू उर्फ मड्डा मड़काम उम्र लगभग 20 वर्ष निवासी हुर्रेपाल पटेलपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर। हुर्रेपाल पंचायत सीएनएम सदस्य –

18. हुर्रेपाल पंचायत जनताना सरकार सदस्य सुधरू ओयाम पिता स्व. बुधू ओयाम उम्र लगभग 35 वर्ष जाति मुरिया निवासी इण्ड्रीपाल थाना मिरतुर जिला बीजापुर।

19. हुर्रेपाल पंचायत सीएनएम सदस्य रिषू उर्फ भैयरा पिता स्व. हिंगा बारसा उम्र लगभग 20 वर्ष निवासी पोरोवाड़ा थाना मिरतुर जिला बीजापुर।

20. हुर्रेपाल पंचायत सीएनएम सदस्य सुकारू उर्फ बुरका माड़वी पिता कोपा उर्फ हंुगा माड़वी उम्र लगभग 30 वर्ष निवासी एटेपाल हपकापारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर।

21. हुर्रेपाल पंचायत डीएकेएमएस सदस्य छन्नू मड़काम पिता फागू मड़काम उम्र लगभग 30 वर्ष निवासी हुर्रेपाल पटेलपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर।

22. हुर्रेपाल पंचायत मिलिषिया प्लाटून सी सेक्षन डिप्टी कमाण्डर सन्तू उर्फ सुभाष अतरा पिता स्व. गंगा अतरा उम्र लगभग 30 वर्ष निवासी हुर्रेपाल नयापारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर।

23. हुर्रेपाल पंचायत मिलिषिया प्लाटून बी सेक्षन डिप्टी कमाण्डर चन्दू उर्फ सोमडू तेलाम पिता स्व. बुगुर तेलाम उम्र लगभग 40 जाति मुरिया वर्ष निवासी एण्ड्रीपाल रेंगापारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर।

24. हुर्रेपाल पंचायत मिलिषिया प्लाटून बी सेक्षन सदस्य आजू उर्फ सरपंच माड़वी पिता सन्नू उर्फ गुटा माड़वी उम्र लगभग 30 वर्ष जाति मुरिया निवासी हुर्रेपाल माड़पारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर।

25. हुर्रेपाल पंचायत मिलिषिया कंपनी सदस्य भीमा उर्फ सन्नू मुचाकी पिता स्व. सोमडू उर्फ सोमारू उम्र लगभग 25 वर्ष जाति मुरिया निवासी पोरोवाड़ा थाना मिरतुर जिला बीजापुर।

26. हुर्रेपाल पंचायत मिलिषिया कंपनी सदस्य कुम्मा उर्फ बोटी मुचाकी पिता स्व. बोड़का मुचाकी उम्र लगभग 50 वर्ष जाति मुरिया निवासी पोरोवाड़ा थाना मिरतुर जिला बीजापुर।

27. हुर्रेपाल पंचायत मिलिषिया प्लाटून बी सेक्षन कमाण्डर फागु हपका पिता सुक्लू उर्फ गोहड़ी हपका उम्र लगभग 50 वर्ष जाति मुरिया निवासी एटेपाल थाना मिरतुर जिला बीजापुर।

28. बेचापाल पंचायत मिलिषिया सदस्य संतू ओयाम पिता स्व. सूक्कू ओयाम उम्र लगभग 22 वर्ष जाति मुरिया निवासी बेचापाल थाना मिरतुर जिला बीजापुर।

29. बेचापाल पंचायत सीएनएम सदस्य गुड्डू कड़ती पिता सूक्कू उम्र लगभग 25 वर्ष जाति मुरिया निवासी बेच्चापाल थाना मिरतुर जिला बीजापुर।

30. बेचापाल पंचायत मिलिषिया सदस्य दशरू ओयाम पिता कमलू उम्र लगभग 18 वर्ष जाति मुरिया निवासी बेचापाल थाना मिरतुर जिला बीजापुर।

31. बेचापाल पंचायत मिलिषिया प्लाटून सदस्य सोनू कड़ती पिता सुक्का कड़ती उम्र लगभग 26 वर्ष जाति मुरिया निवासी बेचापाल थाना मिरतुर जिला बीजापुर।

32. बेचापाल पंचायत मिलिषिया सदस्य भगत ओयाम पिता सोमारू ओयाम उम्र लगभग 35 वर्ष जाति मुरिया निवासी बेचापाल थाना मिरतुर जिला बीजापुर।

33. बेचापाल पंचायत मिलिषिया सदस्य रानू उर्फ गुटलू ओयाम पिता पण्डरू ओयाम उम्र लगभग 33 वर्ष जाति मुरिया निवासी बेचापाल थाना मिरतुर जिला बीजापुर।

34. जियाकोड़ता पंचायत मिलिषिया सदस्य लिंगा सोड़ी पिता स्व. हिड़मा सोड़ी उम्र 31 वर्ष जाति माड़िया निवासी ऐटेपाल मंझारपारा थाना कुआकोण्डा जिला दन्तेवाड़ा।

35. जियाकोड़ता पंचायत केएएमएस सदस्य सुकड़ी मुचाकी पिता परदेषी मुचाकी उम्र 16 वर्ष जाति माड़िया निवासी ऐटेपाल टक्कापारा थाना कुआकोण्डा जिला दन्तेवाड़ा।

रज्जब खान ( संवाददाता बिलासपुर )

The YWN News पोर्टल Digital भारत का सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट्स पाने के लिए जुड़िए हमारे साथ.. 6262580560

You may have missed