
उच्च अधिकारियों के निर्देशों का पालन करते हुए बीते माह वन परिक्षेत्र चिरमिरी को बड़ी सफलता मिली और उसी तरह एक माह से कम समय के भीतर वन परिक्षेत्र खड़गवां में भी वनस्पतियों के अवैद्य कटाई के रोकथाम की कार्यवाही की गई, हालांकि लकड़ी कटाई करने वाले चोर घने जंगलों का सहारा लेते हुए भाग खड़े हुए, मगर वन विभाग की ऐसी कार्यवाहियों से इस बात का पुख्ता प्रमाण तो ज़रूर मिलता है कि वन मंडल बैकुंठपुर जंगल की रक्षा करने के लिए अपने वन परिक्षेत्रों में बराबर मॉनिटरिंग कर रहा है और वन विभाग की टीम भी समय समय पर गस्त कर रही हैं, जिससे जंगलों को नुक्सान पहुंचाने वाले तस्करों में डर का आलम रहे और जंगलों की कटाई रोकी जा सके।
वन परिक्षेत्र खड़गवां से हाल ही में एक मामला सामने देखने को मिला है जहां, वन विभाग की टीम ने अपने गस्त के दौरान हो रहे अवैद्य कटाई पर रोक लगा दिया है और वन विभाग की दबिश पड़ते ही चोर भाग खड़े हुए, दिनांक 07/05/2024 को वन परिक्षेत्राधिकारी खड़गंवा के द्वारा सुरक्षा श्रमिकों को साथ लेकर पोड़ी का वन क्षेत्रों का दौरा एंव वन भ्रमण के दौरान बीट कोटेया के कक्ष क्रमांक 648 मे समय चार बजे गस्त करते हुए पहुंचे, ठीक उसी समय रेंजर खड़गवां और उनके कर्मचारियों को पेड़ काटने की आवाज सुनाई दी, जिसको बड़ी ही गंभीरता से लेते हुए वन विभाग खड़गवां की टीम घटना स्थल की ओर बढ़ने लगी, मगर वन विभाग की टीम पर लकड़ी काटने वालों की नज़र दूर से ही पड़ गई और लकड़ी काटने वाले व्यक्ति भागने लगे जिनको पकड़ने हेतु दौड़ाया गया मगर घने जंगलों का सहारा लेते हुए अपराधी भाग खड़े हुए।
उसी दौरान मौके पर नजदीकी ग्रामावासियों को बुलाकर काट कर गिराए हुए दो नग साल के गीले वृक्षों को बोगी कराकर ट्रेक्टर नंबर सोल्ड महेंद्रा ट्रेक्टर मालिक देवसाय पिता धनसाय ग्राम धनपुर से बीट कोटेया कक्ष क्रमांक 648 से परिवहन कराकर निस्तार डिपो खड़गंवा मे रखवाया गया और इस पूरे मामले में कार्यवाही जारी है। वहीं वन परिक्षेत्र खड़गवां के अधिकारी अर्जुन सिंह ने दैनिक केसरिया हिन्दुस्तान अखबार के संवाददाता से बातचीत के दौरान यह जानकारी दी कि उनके उच्च पदाधिकारियों के आदेशानुसार वन परिक्षेत्र खड़गवां में गस्त बढ़ा दी गई है और वन विभाग खड़गवां की टीम अपना ज़्यादातर समय अब फील्ड में दे रही है, जिससे कि आस पास के गांव वाले भी हरे भरे पेड़ों को छूने से कतरा रहे हैं और वनस्पतियों को नुक्सान पहुंचाने की जगह वन विभाग की टीम वहां के स्थानीय लोगों को और भी पेड़ लगाने के लिए प्रेरित कर रही है, अपनी बातों को जारी रखते हुए रेंजर अर्जुन सिंह ने कहा कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई की जाएगी और वन विभाग की टीम खड़गवां के वनों की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास में जुटी है, सख़्त से सख़्त कार्यवाही भी की जाएगी और जंगलों के संरक्षण से कोई मज़ाक नहीं किया जाएगा, कोई लापरवाही बरती नहीं जाएगी।
Average Rating
More Stories
मरवाही थाना क्षेत्र की दो अलग अलग हत्या की घटना में आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
डीपीएस स्कूल एनटीपीसी में शिक्षा के अधिकार का उल्लंघन, गरीब बच्चों को किया जा रहा जबरन बाहर!
लगातार पांचवे साल राष्ट्र स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का सफल आयोजन संपन्न, मा दुर्गा सेवा समिति के सदस्यों की कड़ी मेहनत का परिणाम है सफल कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन