Views: 456
खनिज रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन करते पाये जाने पर खनिज रेत सहित 2 ट्रेक्टर कोनी थाना में,2 ट्रेक्टर कोटा थाना में, 1ट्रेक्टर सकरी थाना में, 1ट्रेक्टर सरकंडा थाना में और 3 हाईवा रेत लावर बैरियर में अभिरक्षा में रखा गया है। खनिज निम्न श्रेणी चूना पत्थर का अवैध परिवहन करते पाये जाने पर 2 हाईवा एवं ईंट मिट्टी का 1माजदा जप्तकर लावर खनिज जांच चौकी में अभिरक्षा में रखा गया है।
ग्राम बिरकोना मे खनिज मिट्टी एवम् मुरूम के अवैध उत्खनन करते पाये जाने पर 1 पोकलेन को सील किया गया एवं 2 हाईवा को जप्तकर कोनी थाना में अभिरक्षा मे रखा गया है। उपरोक्त सभी वाहन मालिकों एवं वाहन चालकों के विरूद्ध छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 और खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम 1957 के तहत् खनिजों के अवैध उत्खनन और परिवहन का प्रकरण दर्ज किया गया है। कुल 12 प्रकरण दर्ज कर 14 वाहनों को जप्त किया गया है। उप संचालक उमेश मिश्रा के नेतृत्व में खनि अधिकारी, सहायक खनि अधिकारी एवं जिला खनि अमला कार्रवाई में शामिल थे।
Read Time:2 Minute, 5 Second
बिलासपुर, 13 मई 2024/कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर जिला खनि अमला द्वारा 12-13 मई को रात जिला के सभी क्षेत्रों-सरकंडा, मस्तूरी, कोटा,चकरभाठा,कोनी,सेंदरी, लोफंदी, कछार,निरतू, घुटकू आदि में खनिज परिवहन कर रहे वाहनों की सघन जांच किया गया । जिसके आधार पर अवैध परिवहन के 12 मामले दर्ज कर 14 वाहन जब्त किए गए।
खनिज रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन करते पाये जाने पर खनिज रेत सहित 2 ट्रेक्टर कोनी थाना में,2 ट्रेक्टर कोटा थाना में, 1ट्रेक्टर सकरी थाना में, 1ट्रेक्टर सरकंडा थाना में और 3 हाईवा रेत लावर बैरियर में अभिरक्षा में रखा गया है। खनिज निम्न श्रेणी चूना पत्थर का अवैध परिवहन करते पाये जाने पर 2 हाईवा एवं ईंट मिट्टी का 1माजदा जप्तकर लावर खनिज जांच चौकी में अभिरक्षा में रखा गया है।
ग्राम बिरकोना मे खनिज मिट्टी एवम् मुरूम के अवैध उत्खनन करते पाये जाने पर 1 पोकलेन को सील किया गया एवं 2 हाईवा को जप्तकर कोनी थाना में अभिरक्षा मे रखा गया है। उपरोक्त सभी वाहन मालिकों एवं वाहन चालकों के विरूद्ध छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 और खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम 1957 के तहत् खनिजों के अवैध उत्खनन और परिवहन का प्रकरण दर्ज किया गया है। कुल 12 प्रकरण दर्ज कर 14 वाहनों को जप्त किया गया है। उप संचालक उमेश मिश्रा के नेतृत्व में खनि अधिकारी, सहायक खनि अधिकारी एवं जिला खनि अमला कार्रवाई में शामिल थे।
Average Rating
More Stories
केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू के निजी सचिव नितेश साहू की सीएसपी ने पकड़ी गिरेहबा हुई धक्का-मुक्की, पुलिस के रवैये पर बवाल..
रायपुर दक्षिण में जीत पर बोले मुख्यमंत्री, प्रचंड जीत राज्य सरकार के कार्यों पर जनता की मुहर, कांग्रेस को जितने मत नहीं मिले उससे ज्यादा मतों से भाजपा की विजय,
दक्षिण विधानसभा की जनता ने बताया विष्णु का सुशासन ही उनकी पहली पसंद – श्यामबिहारी जायसवाल, दक्षिण विधानसभा उपचुनाव प्रभारी श्री जायसवाल ने किया मंडल अध्यक्ष बूथ अध्यक्ष सहित सभी कार्यकर्ताओं ,पदाधिकारीगण का आभार