चिरमिरी। चिरमिरी शहर के एस ई सी एल क्षेत्र से एक ताज़ा मामला सामने देखने को मिल रहा है जहां क्षेत्र के दो स्थानीय कबाड़ियों के बीच आपसी विवाद का मसला इस कदर बढ़ चुका है कि एस ई सी एल प्रबंधन द्वारा भी इसमें चुप्पी साध ली गई है और मामला सरगुजा संभाग के आईजी तक जा पहुंचा है।
मामला कुछ यूं बताया जा रहा है कि एस ई सी एल प्रबंधन में टेंडर प्रक्रिया से टेंडर भरने के बाद बकायदा नियम कानून को ध्यान में रखते हुए मैहर देवी ट्रैडिंग कंपनी के मालिक दीपक कुमार अग्रहरि जिन्हें करीब 110 मिट्रिक टन स्क्रब का टेंडर मिला था, जिनका स्क्रब कटिंग का काम बरतुंगा हिल माइंस में चल रहा था। मगर क्षेत्र के अन्य कबाड़ी द्वारा वहां पहुंच कर उनके काम में बाधाएं उत्पन्न की गईं, जम कर बेहसबाजी की गई, धमकियां दी गईं उन्हें एवं उनके श्रमिकों को और माहौल काफ़ी ज़्यादा गरम होने लगा, विवाद जैसी परिस्थिति को देखते ही दीपक कुमार अग्रहरि एवं उनके भाई ने अपने पिता कैलाश अग्रहरि को फोन के माध्यम से सूचित किया।
जिसके बाद, मामला अब संभागीय पुलिस अधिकारी आईजी तक जा पहुंचा है, इस पूरे मामले को ले कर किस तरह की जांच प्रशासन द्वारा होगी, एस ई सी एल प्रबंधन इस पर क्या कहता है, कार्यवाही ने कितनी निष्पक्षता होगी? ये तो अब आगे देखने की बात है, मगर अपनी आपबीती सुनाते हुए दीपक कुमार अग्रहरि ने कहा कि इस पूरे मामले की गहराई से जांच होगी तो सबको पता ज़रूर चलेगा कि कौन नियमविरुद्ध कार्य कर रहा है?
Average Rating
More Stories
Chhattisgarh : ग्राम सचिव संघ के शासकीय करण की मांग का छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने किया समर्थन..
CG News : बाइक चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली करना पड़ा भारी, थाना प्रभारी और प्रधान आरक्षक निलंबित
नगरपालिक निगम चिरमिरी के वार्ड क्रमांक 34 के पार्षद राहुल भाई पटेल ने कलेक्टर महोदय, जिला एमसीबी को पत्र लिखकर भीषण गर्मी में नगरपालिक निगम और पीएचई के संयुक्त प्रयास से नगरपालिक निगम द्वारा करवाए गए लगभग 4.50 करोड़ के पाइप लाइन के कार्य में पानी सप्लाई की मांग की है