The YWN News

The YWN News

क्षेत्र के दो कबाड़ियों के बीच झड़प, टेंडर प्रक्रिया के बाद भी काम करने में दिक्कत, मामला पहुंचा आईजी तक

Views: 1078
Spread the love
Read Time:2 Minute, 20 Second

चिरमिरी। चिरमिरी शहर के एस ई सी एल क्षेत्र से एक ताज़ा मामला सामने देखने को मिल रहा है जहां क्षेत्र के दो स्थानीय कबाड़ियों के बीच आपसी विवाद का मसला इस कदर बढ़ चुका है कि एस ई सी एल प्रबंधन द्वारा भी इसमें चुप्पी साध ली गई है और मामला सरगुजा संभाग के आईजी तक जा पहुंचा है।

मामला कुछ यूं बताया जा रहा है कि एस ई सी एल प्रबंधन में टेंडर प्रक्रिया से टेंडर भरने के बाद बकायदा नियम कानून को ध्यान में रखते हुए मैहर देवी ट्रैडिंग कंपनी के मालिक दीपक कुमार अग्रहरि जिन्हें करीब 110 मिट्रिक टन स्क्रब का टेंडर मिला था, जिनका स्क्रब कटिंग का काम बरतुंगा हिल माइंस में चल रहा था। मगर क्षेत्र के अन्य कबाड़ी द्वारा वहां पहुंच कर उनके काम में बाधाएं उत्पन्न की गईं, जम कर बेहसबाजी की गई, धमकियां दी गईं उन्हें एवं उनके श्रमिकों को और माहौल काफ़ी ज़्यादा गरम होने लगा, विवाद जैसी परिस्थिति को देखते ही दीपक कुमार अग्रहरि एवं उनके भाई ने अपने पिता कैलाश अग्रहरि को फोन के माध्यम से सूचित किया।

जिसके बाद, मामला अब संभागीय पुलिस अधिकारी आईजी तक जा पहुंचा है, इस पूरे मामले को ले कर किस तरह की जांच प्रशासन द्वारा होगी, एस ई सी एल प्रबंधन इस पर क्या कहता है, कार्यवाही ने कितनी निष्पक्षता होगी? ये तो अब आगे देखने की बात है, मगर अपनी आपबीती सुनाते हुए दीपक कुमार अग्रहरि ने कहा कि इस पूरे मामले की गहराई से जांच होगी तो सबको पता ज़रूर चलेगा कि कौन नियमविरुद्ध कार्य कर रहा है?

देबाशीष गांगुली ( ब्यूरो प्रमुख सरगुजा संभाग )

The YWN News पोर्टल Digital भारत का सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट्स पाने के लिए जुड़िए हमारे साथ.. 6262580560

You may have missed