Views: 1000
Read Time:59 Second
रायपुर। छत्तीसगढ़ कोयला परिवहन घोटाला मामले में रायपुर की विशेष कोर्ट ने सोमवार को रानू साहू और राप्रसे सौम्या चौरसिया की ईओडब्लू की रिमांड 3 जून तक बढ़ा दी है। पिछले सप्ताह मिली 4 दिन की पहली रिमांड खत्म होने पर ईओडब्लू ने आज दोनों को विशेष न्यायालय में पेश कर रिमांड मांगा था।
बता दें कि 550 करोड़ के कोल लेवी वसूली और मनी लांड्रिंग घोटाले में ईडी की गिरफ्त में आने के बाद से आईएएस रानू साहू अगस्त 23और राप्रसे सौम्या चौरसिया दिसंबर 2022 से जेल में हैं। दोनों को कांग्रेस सरकार ने ही निलंबित भी किया था। ईडी की रिपोर्ट पर ईओडब्लू जांच कर रही है।
Average Rating
More Stories
केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू के निजी सचिव नितेश साहू की सीएसपी ने पकड़ी गिरेहबा हुई धक्का-मुक्की, पुलिस के रवैये पर बवाल..
रायपुर दक्षिण में जीत पर बोले मुख्यमंत्री, प्रचंड जीत राज्य सरकार के कार्यों पर जनता की मुहर, कांग्रेस को जितने मत नहीं मिले उससे ज्यादा मतों से भाजपा की विजय,
दक्षिण विधानसभा की जनता ने बताया विष्णु का सुशासन ही उनकी पहली पसंद – श्यामबिहारी जायसवाल, दक्षिण विधानसभा उपचुनाव प्रभारी श्री जायसवाल ने किया मंडल अध्यक्ष बूथ अध्यक्ष सहित सभी कार्यकर्ताओं ,पदाधिकारीगण का आभार