नई दिल्ली: पिछले एक पखवाड़े (15 दिन) से अत्यधिक गर्मी की मार झेल रहा भारत कुछ राहत के लिए मानसून की बारिश का उत्सुकता से इंतजार कर रहा है. देश में मानसून की एंट्री हो गई है. मौसम विभाग के अनुसार, मानसून केरल में प्रवेश कर चुका और वहां झमाझम बारिश हो रही है. मानसून आज पूर्वोत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में आगे बढ़ गया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने इसकी पुष्टि कर दी है.
IMD ने कहा था कि, “अगले 24 घंटों के दौरान केरल में मानसून की शुरुआत और इसी अवधि के दौरान पूर्वोत्तर राज्यों के कुछ हिस्सों में मानसून के आगे बढ़ने की स्थितियां अनुकूल बनी हुई हैं.” अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, मेघालय, मिजोरम, मणिपुर, नागालैंड और असम में मानूसन 5 जून तक पहुंचने की स्तिथि बनी हुई है। वहीं 20 जून तक मानसून पूरे छत्तीसगढ़ को कवर कर लेगा.
इस वक्त केरल में मध्यम से भारी से तीव्र वर्षा की गतिविधि जारी है. तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पथानामथिट्टा, अलाप्पुझा, इडुक्की, कोट्टायम, एर्नाकुलम, त्रिशूर और मलप्पुरम जिलों में अच्छी बारिश हो रही है.
Average Rating
More Stories
केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू के निजी सचिव नितेश साहू की सीएसपी ने पकड़ी गिरेहबा हुई धक्का-मुक्की, पुलिस के रवैये पर बवाल..
दक्षिण विधानसभा की जनता ने बताया विष्णु का सुशासन ही उनकी पहली पसंद – श्यामबिहारी जायसवाल, दक्षिण विधानसभा उपचुनाव प्रभारी श्री जायसवाल ने किया मंडल अध्यक्ष बूथ अध्यक्ष सहित सभी कार्यकर्ताओं ,पदाधिकारीगण का आभार
रायपुर : स्वामित्व योजना : सुशासन दिवस पर होगा अधिकार अभिलेखों का वितरण