The YWN News

The YWN News

वन मंडल बैकुंठपुर कोरिया के डीएफओ एवं एसडीओ के सख्त निर्देशों एवं कार्यों का सफल परिणाम, वन परिक्षेत्र खड़गवां में एक माह के भीतर लगातार दो कार्यवाही, रेंजर अर्जुन सिंह को मिली सफलता

Views: 962
Spread the love
Read Time:5 Minute, 17 Second

खड़गवां। वन मंडल बैकुंठपुर कोरिया ने मानो अवैद्य कारोबारों के विरुद्ध कोई जंग छेड़ दी हो, कभी वन‌ परिक्षेत्र बैकुंठपुर तो कभी वन परिक्षेत्र चिरमिरी तो कभी वन परिक्षेत्र खड़गवां में जहां मात्र एक माह के भीतर वन परिक्षेत्र चिरमिरी एवं वन परिक्षेत्र खड़गवां में वन मंडल बैकुंठपुर कोरिया के वन मंडलाधिकारी के आदेशानुसार एवं उप वन मंडलाधिकारी अखिलेश मिश्रा के सख्त निर्देशों का कड़ाई से पालन करते हुए दो सफल कार्यवाहियों को अंजाम दिया गया। वन विभाग ने मानो अपने वनस्पतियों के संरक्षण के लिए हर तरफ कोई जाल बिछा दिया है, मगर इसके बावजूद, कहीं ना कहीं वन विभाग में कार्यरत कुछ गिनती भर के एक आद भ्रष्ट वन रक्षक द्वारा कहीं कहीं वनस्पतियों की अवैद्य कटाई को अंजाम दिया गया था, मगर वन विभाग के उच्च पदाधिकारियों के संज्ञान में मामला आते ही किसी को बख्शा नहीं जा रहा है, चाहे वो आम आदमी हो या विभाग का कर्मचारी, सब पर निष्पक्षता से कार्यवाही की जा रही है, जिससे वन मंडल बैकुंठपुर कोरिया के डीएफओ एवं एसडीओ द्वारा यह ठोस प्रमाण दिया जा रहा है कि वन विभाग की नजरों में जिसने भी ग़लत किया उसे बचाया नहीं जाएगा, अपितु उस पर कार्यवाही ज़रूर होगी।

वन परिक्षेत्र खड़गवां की टीम को सुत्रों से जानकारी मिली थी किवन परिक्षेत्र खड़गवां के सांवला बीट में रहने वाला निवासी बलदेव पिता रामप्रसाद रजवार जिसके द्वारा उसके घर के पास जंगल से सागौन की बल्ली और लट्ठा काट कर घर में छुपा कर रखा गया है, जिसके बाद वन परिक्षेत्र खड़गवां के वन परिक्षेत्र अधिकारी अर्जुन सिंह ने बिना देर करते हुए वन मंडल बैकुंठपुर कोरिया के वन मंडलाधिकारी प्रभाकर खलखो एवं उप वन मंडलाधिकारी अखिलेश मिश्रा को इसकी सूचना दी जिसके बाद वन मंडल बैकुंठपुर कोरिया के उच्च पदाधिकारियों ने त्वरित कार्यवाही का आदेश दिया, आदेश मिलते ही रेंजर ने उक्त मामले में पूरी गंभीरता बरतते हुए सर्च वारंट जारी करवा कर टीम गठित कर मामले की जांच के लिए मौके पर पहुंचते ही वन विभाग की टीम के द्वारा पंचनामा बनाया गया, पुछताछ के दौरान उक्त व्यक्ति ने अवैद्य लकड़ी कटाई के अपराध को स्वीकार किया, छानबीन के दौरान उक्त व्यक्ति के घर से वन विभाग की टीम ने सागौन की बल्ली कुल 16 नग और लट्ठा कुल 4 नग जब्त किया, जिसकी गोलाई और लंबाई नाप कर वन रक्षक द्वारा पी.ओ.आर. नंबर 20353/4 दिनांक 18.05.2024 जारी किया गया और लकड़ियों को वहां से जब्ती किया गया और उठवा कर निस्तार डिपो खड़गवां में रखवाया गया जिसकी जांच कर मुआवजा करीब बीस हज़ार की राशि वसूल की गई है और इसका रसीद क्रमांक 15101/38 जारी किया गया है। इस सम्पूर्ण मामले में वन मंडल बैकुंठपुर कोरिया के उच्च पदाधिकारियों का साफ तौर पर कहना है कि ऐसे मामलों में संलिप्त कोई भी व्यक्ति हो, वन विभाग द्वारा निरंतर कार्यवाही की जाएगी और भविष्य में ऐसे मामलों में हर संलिप्त व्यक्ति को वन विभाग द्वारा बख्शा नहीं जाएगा, वन संरक्षण के लिए वन मंडल बैकुंठपुर कोरिया द्वारा पहले भी तत्परता से कार्य किए गए हैं और आगे भी वन संरक्षण के लिए वन मंडल बैकुंठपुर कोरिया के कर्मचारियों में कर्मठता देखी जाएगी, वहीं वन परिक्षेत्र खड़गवां के वन परिक्षेत्र अधिकारी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि वन मंडल बैकुंठपुर कोरिया के उच्च पदाधिकारियों के आदेशों का हम कड़ाई से पालन कर रहे हैं और आगे भी इस तरह की सफल कार्यवाहियों को तत्परता के साथ अंजाम दिया जाएगा।

देबाशीष गांगुली ( ब्यूरो प्रमुख सरगुजा संभाग )

The YWN News पोर्टल Digital भारत का सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट्स पाने के लिए जुड़िए हमारे साथ.. 6262580560

You may have missed