रायपुर: बस्तर के मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट जल्द ही कोलकाता और भुवनेश्वर के इंटरनेशन एयरपोर्ट से जुड़ने जा रहा है. एलायंस एयर इस रूट पर जल्द ही हवाई सेवाएं देने की शुरुवात करेगा. फिलहाल नए रूट पर हवाई सेवाओं के लिए एयर एलायंस ने सहमति दे दी है. उड़ीसा के भुवनेश्वर और पश्चिम बंगाल के कोलकाता एयरपोर्ट से कनेक्टिविटी चालू होते ही बस्तर में पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा तो मिलेगा, साथ ही बस्तर से विदेश जाने वाले लोगों को आसानी से एयरपोर्ट कनेक्टिविटी की सुविधा भी मिलेगी.
बस्तर में नए रूट पर हवाई सेवाओं की शुरुवात 7 जून से शुरू होने जा रही है. दिल्ली – जबलपुर – जगदलपुर – बिलासपुर रूट पर 7 जून से एलायंस एयर के द्वारा हवाई सेवा शुरू की जा रही है जगदलपुर से दिल्ली के लिए यह दूसरी फ्लाइट होगी. फिलहाल इंडिया के द्वारा दिल्ली से हैदराबाद होते हुए जगदलपुर के लिए फ्लाइट सेवा प्रदान की जा रही है.
बता दें, एलायंस एयर के द्वारा अब कोलकाता और भुवनेश्वर के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट शुरू करने पर सहमति दी गई है. जल्द ही कोलकाता – बिलासपुर – जगदलपुर – बिलासपुर – कोलकाता रूट पर हफ्ते में एक दिन फ्लाइट सेवा दी शुरू हो जाएगी. वहीं हैदराबाद-जगदलपुर- भुवनेश्वर -जगदलपुर- हैदराबाद रूट पर भी हफ्ते में एक या दो दिन फ्लाइट सेवा दी जाएगी. नए रूट पर हवाई सेवाओं के शुरू होने से स्थानीय लोगों में खुशी तो है ही साथ ही पार्यटन व्यवसाय से जुड़े लोग भी उम्मीद कर रहे है कि नए रूट पर हवाई सेवाओं से बस्तर के पर्यटन व्यवसाय को फायदा होगा.
Average Rating
More Stories
केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू के निजी सचिव नितेश साहू की सीएसपी ने पकड़ी गिरेहबा हुई धक्का-मुक्की, पुलिस के रवैये पर बवाल..
रायपुर दक्षिण में जीत पर बोले मुख्यमंत्री, प्रचंड जीत राज्य सरकार के कार्यों पर जनता की मुहर, कांग्रेस को जितने मत नहीं मिले उससे ज्यादा मतों से भाजपा की विजय,
दक्षिण विधानसभा की जनता ने बताया विष्णु का सुशासन ही उनकी पहली पसंद – श्यामबिहारी जायसवाल, दक्षिण विधानसभा उपचुनाव प्रभारी श्री जायसवाल ने किया मंडल अध्यक्ष बूथ अध्यक्ष सहित सभी कार्यकर्ताओं ,पदाधिकारीगण का आभार