The YWN News

The YWN News

विवादित कार्यशैली वाले डीएफओ से निष्पक्ष जांच की उम्मीद बेकार? भ्रष्टाचार पर सी सी एफ सरगुजा हुए सख्त, खबरों में संज्ञान लेते हुए सिलसिले वार जांच शुरू

Views: 1633
Spread the love
Read Time:2 Minute, 28 Second

मनेंद्रगढ़। मनेंद्रगढ़ वन मंडल अंतर्गत मनेंद्रगढ़ और कुंवारपुर रेंज की लगातार भ्रष्टाचार और दायित्व में लापरवाही पर जहां एक ओर डीएफओ मनेंद्रगढ़ चुप्पी साधे बैठे हैं तो वहीं दूसरी ओर सी सी एफ सरगुजा वन वृत अखबारों में लगातार आ रही खबरों पर संज्ञान लेते हुए पहले तो मनेंद्रगढ़ वन परिक्षेत्र के खैरबना बीट के सागौन कटाई पर जांच करवाया गया जिसमे यह पाया गया की लापरवाही पूर्वक सागौन के प्लांटेशन को काटा गया जिसके लिए सी सी एफ सरगुजा ने संबाधितों पर कार्यवाई किया है साथ ही सी सी एफ ने कुंवारपुर के कुदरा बीट में बने एनिकट की जांच भी करवाई जिसमे गुणवत्ता पर सवाल खड़े हुए और जांच अंतिम कार्रवाई पर है । सूत्रों की माने तो लोगों द्वारा भ्रष्टाचार के कई मामलों को डीएफओ मनेंद्रगढ़ से साझा किया गया परंतु जांच की बजाय डीएफओ साहब समाजस्य स्थापित करने की बात किए जिसके बाद मौखिक शिकायत कर्ताओं ने डीएफओ से निष्पक्ष जांच की उम्मीद को बेकार मानकर सी सी एफ सरगुजा से जांच के लिए पत्र लिखा है जिसमे मुख्य रूप से मनेंद्रगढ़ वन परिक्षेत्र में वर्ष 2022 -23 अंतर्गत रोकड़ा बीट में भू जल संरक्षण व विभागीय मद से कराए गए कार्य व 1 दिसंबर 2021 से 20 जनवरी 2022 तक की अवधि अंतर्गत रतौरा सर्किल के कपरिया बीट में भू जल संरक्षण बावत राशि करीब 90 लाख जिसे कंटूर व पोल फिंसिंग के नाम फर्जी तरीके से आहरण किया गया था जिसकी जांच सहित कोरिया वन मंडल अंतर्गत तर्रा सर्किल व सोनहत वन परिक्षेत्र के भागवतपुर अंतर्गत तंजरा और कछाड़ी बीट में सरई के अवैध कटाई व अतिक्रमण की जांच होना शामिल है।

देबाशीष गांगुली ( ब्यूरो प्रमुख सरगुजा संभाग )

The YWN News पोर्टल Digital भारत का सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट्स पाने के लिए जुड़िए हमारे साथ.. 6262580560

You may have missed