जमीन फर्जीवाड़ा दूसरे की जगह दूसरे को खड़ा कर करा दी रजिस्ट्री…
बीजेपी नेता के पिता सहित चार लोगो पर 420 सहित 6 धाराओं पर अपराध हुआ दर्ज…
मुंगेली 08 जुलाई 2024।बिलासपुर सरकंडा के बंगाली पारा में रहने वाली सीमा साहू महिला गृहणी हैं। महिला ने पुलिस को बताया कि उन्होंने 2011 में सरगांव स्थित 75 डिसमिल जमीन को खरीदी थी, इसके बाद से जमीन उनके कब्जे में हैै। महिला ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व नागोराव शेष स्कूल के पास रहने वाले विजय कुमार हिरानी जमीन पर बाउंड्रीवाल कराने पहुंचा हुआ था।
इसकी जानकारी होने पर सीमा के पति ने मौके पर पहुंचकर आपत्ति दर्ज की थी, खरीदार ने बताया कि उसने जमीन खरीद ली है, साथ ही खरीदी के दस्तावेज भी दिखाए गए, इसमें उनकी पत्नी की जगह पर किसी दूसरी महिला की तस्वीर लगी हुई थी,जिसकी उन्होंने शिकायत सरगांव थाने में की थी, सरगांव थाने में कार्रवाई नहीं होने पर महिला ने मुंगेली एसपी कार्यालय में पूरे मामले की शिकायत की थी।
विजय गुप्ता भाजपा नेता का पिता एवं आरोपी
शिकायत के बाद मुंगेली पुलिस ने मामले की जांच शुरू की थी।पुलिस ने जांच के बाद पुलिस ने विनोबा नगर में रहने वाले बीजेपी नेता के पिता विजय गुप्ता, फर्जी महिला और उसके पति व तिफरा पुलिस चौकी के पीछे रहने वाले भरत सोनी के खिलाफ 420 सहित 6 गंभीर धाराओं ( भादवि की धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120 बी ) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।मामला दर्ज होते ही आरोपी फरार हो गए है। जिनकी खोजबीन पुलिस सरगर्मी से कर रही है।
Average Rating
More Stories
केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू के निजी सचिव नितेश साहू की सीएसपी ने पकड़ी गिरेहबा हुई धक्का-मुक्की, पुलिस के रवैये पर बवाल..
रायपुर दक्षिण में जीत पर बोले मुख्यमंत्री, प्रचंड जीत राज्य सरकार के कार्यों पर जनता की मुहर, कांग्रेस को जितने मत नहीं मिले उससे ज्यादा मतों से भाजपा की विजय,
दक्षिण विधानसभा की जनता ने बताया विष्णु का सुशासन ही उनकी पहली पसंद – श्यामबिहारी जायसवाल, दक्षिण विधानसभा उपचुनाव प्रभारी श्री जायसवाल ने किया मंडल अध्यक्ष बूथ अध्यक्ष सहित सभी कार्यकर्ताओं ,पदाधिकारीगण का आभार