अटल ने सौंपा रेलवे डीआरएम को ज्ञापन पेंड्रारोड से बिलासपुर तक नई लोकल मेमु चलाने की माँग
बिलासपुर-पेंड्रा-19/07/2024
कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने आज दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे डीआरएम सुश्री नीना इटियेरा को ज्ञापन देकर पेंड्रारोड से बिलासपुर तक नई लोकल मेनू ट्रेन चलाने की माँग की साथ ही चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि पेंड्रारोड स्टेशन बिलासपुर कटनी रूट का एक महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन है जो की बिलासपुर जिले से जीपीएम को जोड़ता है यंहा से छोटे मोटे धंधे करने वाले सरकारी कर्मचारी कोर्ट और चिकित्सा संबंधी काम वाले तथा स्कूली छात्र आवाजाही करते है परन्तु सुबह के बाद शाम तक आवाजाही के लिए ट्रेन न होने से उन्हें काफ़ी दिक़्क़त का सामना करना पड़ता है

इसके लिए डीआरएम से बात कर उन्होंने पेंड्रा रोड से बिलासपुर के बीच नई लोकल मेमू चलाने की माँग की जिस पर डीआरएम ने शीघ्र उनकी माँग पूरी करने का अस्वाशन दिया अटल श्रीवास्तव के साथ ज्ञापन सौपने में उनके साथ अभय नारायण राय कोटा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आदित्य दीक्षित,पेंड्रा नगर पालिका उपाध्यक्ष पंकज तिवारी, संदीप शुक्ला, अरुण त्रिवेदी, शीतल जायसवाल, लाला निर्मलकर प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
Average Rating
More Stories
Chhattisgarh : शिक्षक बना हैवान 9वी की छात्रा को बनाया हवस का शिकार…
Chhattisgarh : ग्राम सचिव संघ के शासकीय करण की मांग का छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने किया समर्थन..
CG News : बाइक चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली करना पड़ा भारी, थाना प्रभारी और प्रधान आरक्षक निलंबित