बिलासपुर साइंस कॉलेज में शिव महापुराण कथा जारी भगवान कार्तिकेय और भगवान गणेश के जन्मोत्सव से श्रोता हुए मंत्रमुग्ध. . .
बिलासपुर साइंस कॉलेज मैदान में चल रही श्री शिव महापुराण कथा के पंचम दिवस में कथा के क्रम को आगे बढ़ाते हुए बापूजी ने माता पार्वती के विदाई प्रसंग की कथा सुनाई और आजकल जो समाज में दहेज प्रथा का रोग चल रहा है उसको लेकर बापूजी जमकर बरसे बापू ने कहा कि आज समाज में कुछ ऐसे लोग ही लोग हो गए हैं जिन्हें अपने बाहुबल पर भरोसा नहीं जो अपनी बाहुबल से कुछ भी करना नहीं चाहते बस समाज में अपने बच्चों को बेच रहे हैं और उनके विवाह में बेटी के घरवालों से दहेज के रूप में लाखों रुपए वसूल रहे हैं मैं ऐसे लोगों से कहूंगा कि पैसों से जो संबंध बनते हैं वह ज्यादा दिन तक नहीं चलते हैं बापूजी ने
ऐसी बेटियों को भी कहा कि ऐसे घरों में विवाह कभी नहीं करना जो लालच से भरे हैं और जो तुम्हारे पिता को ज्यादा से ज्यादा दहेज मांग कर लूट ते है ऐसे बर को कभी स्वीकार नहीं करना बापू ने कहा कि हर युवान को चाहिए अपने बाहुबल पर धन अर्जित करें और दूसरों की बेटी जिससे विवाह करते हैं उनको भी अपने कर्तव्य का और कर्म का संदेश दें ना कि अपने घर वालों को अपनी बोली लगाने दें विदाई का कारूनिक प्रसंग मैं सभी की आंखें नम हो गई और बापूजी ने बाद में शिव शंकर चले कैलाश बुंदिया पड़ने लगी भजन गाकर सभी श्रोताओं को आनंदित कर दिया बाद में भगवान कार्तिकेय के प्राकट्य उत्सव की कथा सुनाई और कहा कि भगवान कार्तिकेय ने तारकासुर नामक दैत्य का वध करके मानो एक संदेश दिया कि हर युवाओं को चाहिए कि अपने धर्म की रक्षा करें और उसकी सुरक्षा हेतु संपूर्ण जीवन का योगदान दे बाद में भगवान गणेश के प्रकट की कथा सुनाई और कहा कि गणेश भगवान अपनी बुद्धि के कारण प्रथम पूज्य बन और भगवान गणेश के जीवन से प्रत्येक युवाओं को संदेश लेना चाहिए उनके विवेक का उनकी बुद्धिमत्ता का
सभी को उनकी आराधना करनी चाहिए आज मुख्य अतिथि के रूप में श्री सुरेंद्र दुबे छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध हास्य कवि में शिव महापुराण की कथा में पहुंचकर परम पूज्य बापूजी के प्रति अपना प्रेम दिखाते हुए सुंदर काव्य मंचन किया और श्रोताओं को खूब आनंदित किया साथ ही पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री धरमलाल कौशिक जी भी आज अतिथि के रूप में उपस्थित रहे आयोजन समिति में श्री चंद्रचूड़ त्रिपाठी, मनोज तिवारी, स्वप्निल शुक्ला, अभिनव तिवारी, कन्हैया सिंह ठाकुर, अजय सिंह, रामनारायण राठौर, गजेंद्र सिंह परमार, नरेंद्र यादव, भरत ठाकुर एवं मुख्य यजमान मंगलुराम राठौर श्रीमती धन् बाई राठौर उपस्थित रहे
Average Rating
More Stories
केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू के निजी सचिव नितेश साहू की सीएसपी ने पकड़ी गिरेहबा हुई धक्का-मुक्की, पुलिस के रवैये पर बवाल..
बिलासपुर समाचार : कई थानों के बदले गए प्रभारी.. किसको मिली कहां की जिम्मेदारी…कई निरीक्षकों को पुलिस लाइन से थानों की कमान देखें..
Bilaspur : बिलासपुर प्रेस क्लब में विश्व मधुमेह दिवस के अवसर, डायबिटीज स्क्रीनिंग और जागरूकता शिविर का आयोजन..